Search

कोडरमा: RPF ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

Koderma: कोडरमा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को एक शराब तस्कर को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया. आरपीएफ ने ऑपरेशन सतर्क के तहत कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. RPF कोडरमा पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी जवाहरलाल ने बताया कि उनके नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार, प्रधान आरक्षी कमलेश सिंह, आरक्षी विकास कुमार मिश्रा और आरक्षी वेंकटेश कुमार की टीम स्टेशन पर थी. इसे भी पढ़ें-   मोदी">https://lagatar.in/modis-former-economic-advisor-bhalla-claims-like-a-beautiful-dream-of-mungeri-lal/">मोदी

के पूर्व आर्थिक सलाहकार भल्ला के दावे मुंगेरी लाल के हसीन सपने  जैसा  

16 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

बताया कि टीम प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 पर गश्त कर रही थी. टीम ने प्लेटफार्म संख्या 4 पर शराब तस्कर को 16 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने अपना नाम अभिमन्यु कुमार बताया. वह बिहार के गया का मौजपुर का निवासी है. शराब तस्कर ने बताया कि झारखंड से शराब खरीद कर बिहार में इसे अधिक कीमत पर बेचने की योजना थी. RPF ने तस्कर को शराब सहित उत्पाद विभाग को सौंप दिया. इसे भी पढ़ें-  पाकिस्तान">https://lagatar.in/modi-congratulated-shahbaz-the-new-pm-of-pakistan-also-gave-advice-on-terrorism/">पाकिस्तान

के नये पीएम शहबाज को मोदी की बधाई, आतंकवाद पर नसीहत भी दी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp