: पूर्व थाना प्रभारी लालजी यादव ने थाना कैंपस में की आत्महत्या, 4 दिन पहले एसपी ने किया था निलंबित
बिना सैलरी का काम करो वरना छोड़ दो
सफाईकर्मियों ने कहा कि जब प्रति दिन काम कर रहे है, तो हमें समय पर वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा है. साथ ही हमारी सैलरी से पीएफ और ईएसआईसी काट लिया जाता है लेकिन उसका हमें कोई पेपर नहीं मिला है. सुपरवाइजर ने बताया कि हमें 5 महीने से सैलरी नहीं दिया गया है. और जो सैलरी पहले मिला है उसमें से 2 महीने की सैलरी वापस करने को कहा जा रहा है. हमलोग जब सैलरी का मांग करते है तो हमें कहा जाता है कि बिना सैलरी का काम करो वरना छोड़ दो. इसे भी पढ़ें - Corona">https://lagatar.in/corona-update-4482-new-patients-found-in-24-hours-2-died-1789-patients-defeated/">CoronaUpdate : 24 घंटे में मिले 4482 नये मरीज, 2 की मौत, 1789 मरीजों ने दी मात
सुपरवाइजर को भी 6 महीने से सैलरी नहीं मिली है
दूसरे सुपरवाइजर से बात करने के दौरान उन्होंने बताया कि मैं इस कंपनी में 2018 से काम कर रहा हूं मैं देवघर में काम कर रहा था. मुझे 5,7 दिनों के लिए यहां काम करने के लिए भेजा गया था, लेकिन मैं यहां पिछले 6 महीने काम कर रहा हूं. देवघर में मेरी सैलरी ₹27000 थी जिस को कम करके यहां ₹10000 कर दिया गया है और मुझे पिछले 6 महीने की सैलरी नहीं मिली है. इसे भी पढ़ें - यूपी">https://lagatar.in/up-elections-akhilesh-said-yogis-caste-rule-in-up-i-am-yadav-hence-the-allegation-of-yadavism/">यूपीचुनाव में राजपूत वाद-यादव वाद की इंट्री, अखिलेश ने कहा, यूपी में योगी की जाति का राज, मैं यादव हूं, इसलिए यादव वाद का आरोप
पेपर निकल चुका है दे दिया जाएगा
कंपनी के साइड इंचार्ज संतोष कुमार ने कहा कि नवंबर तक का सैलरी इन्हें मिल जाएगा. पीएफ और ईएसआईसी का भी सारा पेपर निकल चुका है जो इनलोगों को दे दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें - PLFI">https://lagatar.in/nivesh-kumar-arrested-for-supplying-arms-and-ammunition-to-plfi-supremo-dinesh-gop/">PLFIसुप्रीमो दिनेश गोप को हथियार व कारतूस समेत अन्य चीजों की आपूर्ति करने के वाला निवेश कुमार गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment