Search

कोडरमा : चौथे चरण को लेकर एसडीएम ने दिये दिशा-निर्देश, वोटिंग शुरू

Koderma : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के चौथे और अंतिम चरण की वोटिंग आज 7 बजे शुरू हो गयी है. जो दोपहर 3 बजे तक होनी है. चौथे चरण में कोडरमा, जयनगर और चंदवारा तीन प्रखंडों में मतदान हो रहा है. वोटिंग के लिए कोडरमा में 188, जयनगर में 261 और चंदवारा प्रखंड में 172 बूथ बनाये गये हैं. सभी मतदान केंद्र में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किये गये हैं.  मतदान केंद्रों पर सुबह से ही महिलाएं और पुरुष वोट देने आ रहे हैं है. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. (कोडरमा">https://lagatar.in/category/jharkhand/north-chotanagpur-division/koderma/">कोडरमा

की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

अनुमंडल पदाधिकारी ने कंट्रोल रूम और मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

पंचायत चुनाव को लेकर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम भी शुरू हो गया है. कंट्रोल रूम से सभी मतदान केंद्रों में नजर रखी जा रही है. अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने कंट्रोल रूम और मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. वहां प्रतिनियुक्ति सभी कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.  मनीष कुमार ने कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर कलस्टर मजिस्ट्रेट से लगातार संपर्क स्थापित करते रहे. साथ ही समय-समय पर मतदान से संबंधित महिला और पुरुष का आंकड़ा पूर्णरूपेण भरे. ताकि सही मतगणना प्रतिशत निकाला जा सके.

मतदाताओं को फूल देकर बढ़ाया हौसला

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/Untitled-162.jpg"

alt="" width="1156" height="867" /> अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार और अंचल अधिकारी कोडरमा अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से मतदाता को फूल देकर हौसला बढ़ाया. अनुमंडल पदाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की कि अधिक से अधिक लोग मतदान कर लोकतंत्र व गांव की सरकार को मजबूत करें. इसे भी पढ़े : बोकारो">https://lagatar.in/jharkhand-news-bokaro-voting-for-the-last-phase-of-three-tier-panchayat-elections-started-1099-polling-stations-set-up/">बोकारो

: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग शुरू, बनाये गये 1099 मतदान केंद्र

कोडरमा में बनाये गये हैं कुल 621 मतदान केंद्र

बता दें कि तीन प्रंखड़ों में कुल मिलाकर 621 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. महिलाओं के लिए 87 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जबकि 31 क्लस्टर और 77 सेक्टर हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 226471 है. चौथे चरण में कोडरमा, जयनगर और चंदवारा प्रखंड अंतर्गत वार्ड की संख्या 621 है. इसमें पंचायत समिति के पदों की संख्या 62, मुखिया पद की संख्या 56 और जिला परिषद के सदस्य पद की संख्या 7 है. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-may-27-saryu-again-bursts-picture-bombs/">सुबह

की न्यूज डायरी।।27 मई।।सरयू ने फिर फोड़ा तस्वीर बम।।रास चुनावःकांग्रेस ने दोहराया दावा।।मलेशिया में फंसे श्रमिकों की वापसी।।दुनिया में तेल संकट की आहट।।समेत कई खबरें और वीडियो।। [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp