Koderma: अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मनीष कुमार ने शनिवार को बैठक की. एसडीएम ने बिरसा सांस्कृति भवन में बीएलओ व सुपरवाइजर के साथ मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत फोटो सिमिलर इंट्री से संबंधित कार्यप्रगति के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की. एसडीएम ने सभी बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया कि प्रखण्डवार प्राप्त सभी पीएसई का सत्यापन संबंधित बीएलओ के माध्यम से जल्द से जल्द पूर्ण करते हुए कार्य समाप्त करना सुनिश्चित करें. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-police-caught-two-with-robbery-mobile-got-success-after-seven-months/">जमशेदपुर
: लूट की मोबाइल के साथ पुलिस ने दो को दबोचा, सात माह बाद मिली सफलता एसडीएम ने सभी बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को वर्तमान में मतदाता सूची में लगे ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को चिह्नित करते हुए रंगीन फोटो में बदलने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त वैसे मतदाता जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, उनका फार्म-06 भर का मतदाता सूची में नाम जोड़ें. मौके पर पर सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सुपरवाइजर व बीएलओ मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- सुप्रीमो">https://lagatar.in/state-rjd-team-race-after-seeing-supremo-lalu-high-profile-meeting-on-sunday-many-senior-leaders-will-be-involved/">सुप्रीमो
लालू को देख प्रदेश राजद की टीम हुई रेस, रविवार को हाई प्रोफाइल बैठक, कई वरीय नेता होंगे शामिल [wpse_comments_template]
कोडरमा: मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर एसडीएम ने की बैठक

Leave a Comment