Search

कोडरमा: SDM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की बैठक, टीकाकरण के दिये निर्देश

Koderma: अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. एसडीएम ने कोडरमा जिले में कोविड टीकाकरण से वंचित व छूटे हुए लाभार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण को लेकर बैठक की. इसमें स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा पीएमयू सदस्य, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-section-144-will-be-implemented-in-morhabadi-there-will-be-no-handcart-1000-shops-will-be-affected/">रांची

: मोरहाबादी में धारा 144 लागू, नहीं लगेगा ठेला खोमचा, 1000 दुकानों पर दिखेगा असर        

छूटे हुए लाभार्थियों को सेशन साइट पर लायें

SDM ने कहा कि वैसे लोग, जो कोविड टीकाकरण से वंचित है, जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लिया है, उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करते हुए टीकाकरण से आच्छादित करें. छूटे हुए सभी लाभार्थियों को सेशन साइट पर लायें. उन्हें कोविड का सुरक्षित टीका लगवायें. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना, दंत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद, पीएमयू सदस्य और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- बैतलवा">https://lagatar.in/carpet-bombing-of-congress-on-modi-government-on-pegasus-report-of-new-york-times-the-watchman-is-the-only-spy/">बैतलवा

फिर डाल पर, न्यूयॉर्क टाइम्स की Pegasus रिपोर्ट पर कांग्रेस की मोदी सरकार पर Carpet bombing, चौकीदार ही जासूस है…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp