Search

कोडरमा: SDM ने किया स्कूल का निरीक्षण, बच्चों से की बातचीत

Koderma: एसडीएम मनीष कुमार ने प्रखंड के जरगा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. एसडीएम ने प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत विद्यालय में हो रहे सकारात्मक परिवर्तन की समीक्षा की. विद्यालय में प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षकों के कार्यों की समीक्षा की. एसडीएम ने मिड डे मील की गुणवत्ता की जांच की. मौके पर एस़डीएम ने प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि अपने-अपने स्कूल अंतर्गत टोला टैंगिग करें औऱ शिक्षकगण गांव और टोला का भ्रमण करें. कहा कि अधिक से अधिक बच्चे स्कूल आये, यह सुनिश्चित करें. एसडीएम ने विद्यालय में उपस्थित बच्चों से बातचीत कर उन्हें मिलने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जाना. इसके अतिरिक्त उनसे खेल-खेल में गणित व विज्ञान के कई सवाल पूछे. सभी बच्चों ने इसका जवाब दिया. इसे भी पढ़ें–  महिला">https://lagatar.in/female-patient-death-case-police-in-action-mode-rinpass-director-jayati-simlais-car-seized/">महिला

मरीज मौत मामला : एक्शन मोड में पुलिस, रिनपास डायरेक्टर जयति शिमलइ की गाड़ी सीज
एसडीएम ने बच्चों को कहा कि पढ़ाई पूरे मन से करें. पेरेंट्स टीचर मीटिंग में अपने अभिवावकों को अवश्य लाएं. साथ ही विद्यालय में होने वाले सभी गतिविधियों में हिस्सा लें. अपने विद्यालय परिसर को हमेशा अपना घर समझते हुए साफ सुथरा रखें. एसडीएम ने विद्यालय में पौधरोपण के कार्यों का जायजा लिया. एसडीएम ने कहा अगर सुदूरवर्ती क्षेत्र जरगा में बच्चे और शिक्षक इतना अच्छा कर रहे हैं तो बाकी विद्यालयों को इस विद्यालय से सीख लेनी चाहिए और इससे भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए. बता दें कि डीसी के द्वारा प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत सभी शिक्षकों को विद्यालय में विभिन्न तरह की गतिविधियां कराने की प्रशिक्षण दी गई है. इसे भी पढ़ें–  आप">https://lagatar.in/aaps-gujarat-convenor-gopal-italia-in-delhi-polices-custody-made-objectionable-remarks-on-pm-modi/">आप

के गुजरात संयोजक गोपाल इटालिया दिल्ली पुलिस की हिरासत में, पीएम मोदी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp