डुमरडीह में चौपाल का आयोजन
Koderma: कोडरमा उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार देर रात गांव में चौपाल का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व SDM मनीष कुमार ने किया. चौपाल का आयोजन कोडरमा डुमरडीह और पथलडीहा में किया गया. इस दौरान एसडीएम ने ग्रामीणों के बीच जाकर कोविड से बचाव के साथ-साथ टीकाकरण की जानकारी दी. साथ ही गांव में फैले अफवाहों का खंडन भी किया.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी LIVE: कोरोना पर देश के हालात पर कर रहे बात
कोविड टीका कारगर है
SDM ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि यह बिल्कुल सुरक्षित और कारगार टीका है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीका ही एकमात्र विकल्प है. इसलिए सारे ग्रामीण एकजुट होकर आगे आयें और टीकाकरण में हिस्सा लें. कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त करने में टीकाकरण अनिवार्य है. कोरोना का कहर अभी टला नहीं है. आने वाले दिनों में कोविड की तीसरी और चौथी लहर भी आ सकती है. इसलिए टीका जरूर लें.
इसे भी पढ़ें- रांची : बाल सुधार गृह में छापेमारी, गांजा-सिगरेट बरामद
अफवाहों से दूर रहें
एसडीएम ने कहा कि गांव में टीका को लेकर कई तरह की अफवाहें फैली हैं. यह सब भ्रामक बाते हैं. अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. ग्रामीणों को एक उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार पतली में दूध गर्म करते हैं तो दूध में मौजूद कीटाणु मर जाते हैं, उसी प्रकार जब हम टीका लगवाये तो हमारे शरीर के कीटाणु मर जायेंगे. यानि कोरोना के खिलाफ लड़ने की ताकत बन जायेगी. SDM ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि जागरूक नागरिक का दायित्व निभाते हुए टीका लगवायें. इस मौके पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुवीर रंजन, BDO रौशमा करकेट्टा और अन्य लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- रांची प्रेस क्लब में चल रहे हॉस्पिटल पर लगे आरोपों को फाउंडेशन और Club ने बताया बेबुनियाद