Koderma: कोडरमा अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को डीपीएमयू की समीक्षा बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी DPMU मनीष कुमार ने की. बैठक में नोडल पदाधिकारी डीपीएमयू द्वारा पीएमयू अंतर्गत चल रहे सभी नवाचार गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की गई और संबंधित पीएमयू सदस्यों को उचित दिशा निर्देश दिए गए.
अनुमंडल पदाधिकारी ने कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रोजेक्ट RAIL के तहत बच्चों का ऑनलाइन टेस्ट लेने का निर्देश दिया. साथ ही पीएमयू सदस्यों को ऑनलाइन कॉम्पिटिशन का आयोजन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच कॉम्पिटिशन का आयोजन करने से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. वे पढ़ने में भी मन लगा पाएंगे. कहा कि सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट जीरो बैलेंस पर खोले जाने हैं. इसपर अनुमंडल पदाधिकारी ने एलडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में कैंप लगाकर बच्चों का बैंक अकाउंट खुलवाएं.
इसे भी पढ़ें- खालिस्तान समर्थकों की धमकी : सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को आया फोन,मोदी की मदद न करें
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण के लिए सरकार द्वारा निर्धारित आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें. इसके लिए उन्होंने पीएमयू सदस्यों को निर्देश दिया कि सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में कैंप लगाकर 15 से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें. कैंप आयोजन के पूर्व स्कूल के पोषक क्षेत्रों में जागरुकता कार्यक्रम चलायें. ताकि लोगों को कैंप आयोजन के संबंध में जानकारी मिल सके. उन्होंने कहा कि टीका लेने से एक भी व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए. SDO ने आमजनों से भी अपील किया है कि टीकाकरण कार्य में लगे कर्मियों को सहयोग करें. अब तक जिन्होंने टीका नहीं लिया है, उन्हें टीका दिलाने में मदद करें.
इसे भी पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को हुआ कोरोना, खुद को घर पर किया क्वारंटाइन
[wpse_comments_template]