Koderma : नगर पंचायत का दूसरा सम्मेलन कोडरमा कोर्ट परिसर में सियाराम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. झारखंड राज्य लोकल बाॅडीज इम्पलाइज फेडरेशन के तत्वाधान में यह सम्मेलन किया गया. सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजय पासवान ने कहा कि सरकार श्रम कानूनों का उल्लघंन कर अनुबंध, आऊटसोर्सिंग और दैनिक पारिश्रमिक मजदूर-कर्मचारियों का शोषण कर रही है. (पढ़ें, कोडरमा : सतगांवा में एटीएम का अभाव, बैंकिंग सेवा भी आबादी के अनुरूप नहीं)
सम्मेलन में 9 सदस्यीय कमिटी का किया गया चुनाव
मजदूर-कर्मचारी संघ के जिला सचिव दिनेश रविदास ने अपने संबोधन में बताया कि राज्य में 2 लाख 50 हजार रिक्त पद है. सरकार इन पदों पर स्थाई बहाली न कर अनुबंध एंव अऊटसोर्सिंग के नाम पर मजदूरों का शोषण कर रही है. सम्मेलन में 9 सदस्यीय कमिटी का चुनाव किया गया. जिसमें मुरारी मनोहर यादव को अध्यक्ष, सन्नी कुमार को सचिव, मनीष कुमार को कोषाध्यक्ष, पवन कुमार को उपाध्यक्ष, कन्हैया कुमार को संयुक्त सचिव चुना गया. इसके अलावा कौशल कुमार, सूर्यकांत रजक, लिलो देवी और संजु देवी को कार्यकारिणी समिति का सदस्य चुना गया.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी के मन की बात में देश की वैज्ञानिक क्षमता, घरेलू पेटेंट, E-Waste, पर्यावरण पर चर्चा
सम्मेलन में ये लोग रहे मौजूद
सम्मेलन में मुरारी मनोहर यादव, सियाराम, दीलीप राम, सौरभ कुमार दास, प्रमेश्वर कुमार यादव, बिनोद डोम, अशोक भुईयां, तुलसी दास, राजेश कुमार, मनीष कुमार, कौशल कुमार, अमर कुमार, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार, हीरामण भुंईया, कन्हैया कुमार, राधेश्याम दास, पवन कुमार, दीपक रजक, सुनील कुमार, अनिल कुमार, छोटन भुंईया, रवि कुमार, सन्नी कुमार, मीना देवी, विक्की कुमार, टुनवा देवी, बबिता देवी, संजु देवी, मुन्नी देवी, लिलो देवी, अवधेश डोम, संजय रजक, सूर्यकांत रजक, अशोक भुंईया सहित कई लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : झारखंड श्रमिक संघ के उपाध्यक्ष बने विजय हांसदा, रामदास सोरेन और मथुरा प्रसाद बने उपाध्यक्ष