Koderma : जयनगर प्रखंड में स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में बुधवार को आयुष्मान भव कार्यक्रम की शुरूआत हुई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ऑनलाइन आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया. वहीं परसाबाद के उप स्वास्थ्य केंद्र में गड़गी पंचायत की मुखिया फरीदा खातून ने फीता काटकर आयुष्मान भव: का शुभारंभ किया. यह पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक मनाया जाएगा. आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम सहित जन जागरूकता को लेकर आयुष्मान भव कार्यक्रम की शुरुआत होगी. मौके पर ज्योति कुमारी, एएनएम ज्योति किरण कुजूर, मनोज प्रियदर्शी, सहिया दीपा कुमारी, निर्मा देवी,, चांदनी, रेखा, उमा देवी, अंजू देवी आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :रांचीः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता रवि नंदन कुमार की बिरसा मुंडा जेल में मौत
दूसरी खबर
बिजली कटौती बर्दाश्त नहीं की जायेगी : डॉ नीरा यादव
Koderma : आए दिन झुमरी तिलैया और कोडरमा शहर में लोग पानी और बिजली की समस्या से दो चार होते रहते हैं. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी इसके पीछे बिजली की समस्या बताते हैं. पीएचइडी फीडर में बिजली आपूर्ति की समस्या बताते हैं, जिसकी वजह से उनके पंप हाउस का मोटर चल नहीं पता है. ऐसे में कोडरमा विधायक नीरा यादव ने विगत दिनों बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को पत्र के माध्यम से अवगत कराया और कहा पीएचइडी फीडर में निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रत्येक दिन आवश्यक है. झुमरी तिलैया एवं कोडरमा नगर पंचायत के लोग जो सप्लाई पानी पर निर्भर हैं, इसके अभाव में उनकी रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित होती है. वह इस परेशानी से बच सके और उन्हें पीने का स्वच्छ पानी मिल सके, इसके लिए पिएचडी फीडर से निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए. नीरा यादव बुधवार को रांची स्थित झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक अविनाश कुमार से कार्यालय में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बताया कि डैम से पानी दे हम, जमीन दे हम,प्र दूषित धुआं ले हम और फ्लाई ऐश डस्ट फांके हम और बिजली कटौती सहे हम. यह कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हम लोगों के सब्र का इम्तहान विभाग न ले. उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत के हिसाब से बिजली आपूर्ति नहीं होने से नियमित पेयजलापूर्ति भी नहीं हो पाती है.
तीसरी खबर
झुमरी तिलैया लायंस क्लब ने मनाया अपना 21वां पद स्थापना दिवस
Koderma : लायंस क्लब झुमरी तलैया ने अपना 21वां पद स्थापना दिवस स्थानीय शिव वाटिका में मनाया. मौके पर जिला 322 ए के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन कमल जैन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे. साथ ही साथ लायनिस्टिक ईयर 2023 24 के चयनित पदाधिकारी का पद स्थापना एमजेएफ लायन राजीव लोचन लोचन ने किया. इस अवसर पर बतौर स्पेशल गेस्ट प्रोफेसर डॉक्टर जे एन सिंह भी मौजूद थे. झुमरीतीलिया लाइन क्लब की लाइन नम्रता सेठ ने इसका संचालन किया. कार्यक्रम के प्रारंभ में सचिव का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. जिसमें लाइन सुजीत अम्बष्ठ ने अपने कार्यकलापों का विस्तृत ब्यौरा दिया. उन्होंने बताया कि सुदूर ग्रामीण इलाकों में यथा लोचनपुर गझण्डी जैसे इलाकों में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ-साथ गुप्त दवा वितरण का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें :अनंतनाग में लश्कर आतंकियों से मुठभेड़, कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद
चलाये गये कई जागरूकता कार्यक्रम
साइबर क्राइम से बचाव हेतु कई स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए. दंत जांच शिविर नेत्र जांच शिविर एवं हड्डियों की देखभाल एवं शारीरिक स्वास्थ्य हेतु उचित जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए गए. प्लास्टिक उन्मूलन हेतु कई जागरूकता कार्यक्रम स्कूलों में चलाए गए. आमंत्रित लोगों के बीच में उपस्थित पूर्व पार्षद प्रकाश आंबेडकर ने बताया कि 15 वर्षों से लायंस क्लब उनके ग्राम तिलैया बस्ती में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का कार्यक्रम करती आ रही है. परिणाम स्वरूप उनके गांव में अब डायरिया नहीं होता है. स्पेशल गेस्ट प्रोफेसर डॉक्टर जेपी सिंह ने भी लायंस के सदस्यों के सेवा भाव की भूरि भूरि प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि लायंस को सामाजिक कुरीतियों से भी मुकाबला हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलना चाहिए. उन्होंने शुभकामना सहित बताया की कि लायंस के कार्यक्रमों की जानकारी अगर उन्हें भविष्य में मिले तो वह भी उनके सेवा कार्यों के साथ भागीदार बनने को उत्सुक रहेंगे. इसके बाद एमजी एफ लायन राजीव लोचन ने वर्ष 2023 24 के लिए चयनित पदाधिकारी का पदस्थापन शपथ सहित कराया. साथ ही उन्होंने दो नए सदस्यों को भी शपथ दिलाई. जिसमें एक सदस्य सुनील कुमार सिंह एवं दूसरे सदस्य डॉक्टर अरुण कुमार आबोध ने पद एवं कर्तव्यों की शपथ ली. मुख्य अतिथि लायन कमल जैन ने शपथ ग्रहण करने वाले सभी सदस्यों को जिला पिन देकर सम्मानित किया.
चौथी खबर
स्वास्थ्य और पोषण दिवस को लेकर चर्चा
Koderma : डोमचांच के प्रखंड विकास पदाधिकारी डोमचांच उदय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सेविका और सहिया की बैठक हुई. बैठक में ग्रामीण स्वास्थ्य और पोषण दिवस को लेकर विचार विमर्श किया गया. बीडीओ सभी सेविकाओं को अपने अपने पोषण क्षेत्र अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर आमजनों को जागरूक करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण को लेकर जानकारी दें. ग्रामीण स्वास्थ्य और पोषण दिवस के तहत जांच और टीकाकरण की जानकारी देने को कहा गया. मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बीपीएम कोडरमा मौजूद थे.
Leave a Reply