Search

कोडरमा : बाल श्रम, बाल विवाह एवं बाल शोषण के संबंध में सेविकाओं को जागरुक किया गया

Koderma : बाल श्रम, बाल विवाह एवं बाल शोषण के संबंध में सेविकाओं को गुरुवार को जागरुक किया गया. यह कार्यक्रम जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाया जा रहा है. इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों में सेविकाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जयनगर प्रखंड में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह एवं कोडरमा प्रखंड में संरक्षण पदाधिकारी अर्चना ज्वाला द्वारा बाल श्रम, बाल विवाह एवं बाल शोषण के संबंध में सेविकाओं को जागरुक किया गया. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-land-mafia-is-occupying-government-land-yet-no-action-is-being-taken/">हजारीबाग:

सरकारी जमीन पर भू-माफिया कर रहे कब्जा, नहीं हो रही कार्रवाई इसके साथ बाल पंजी एवं बैठक पंजी के संधारण के संबंध में बताया  गया. साथ ही जेएलएलपीएस के सक्रिय महिलाओं के साथ खरियोडीह पंचायत भवन एवं पुरनानगर पंचायत भवन में बाल श्रम, बाल विवाह एवं बाल शोषण एवं भ्रूण हत्या की रोक-थाम के लिये जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें भ्रूण हत्या की रोक-थाम के लिये प्रचार-प्रसार के लिए अल्ट्रासाउंड के प्रतिनिधि मौजूद थे.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp