Koderma : दिपावली के दिन ही सिख समुदाय संगत बंदी छोड़ दिवस मनाते हैं. दीपोत्सव के दिन ही सिखों के छठे गुरु हरगोबिंद साहिब ने जहांगीर की कैद से 52 राजाओं को मुक्त कराया था. बंदी छोड़ दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में एक विशेष दीवान सजाया गया.
इस अवसर पर सभा के सचिव यशपाल सिंह गोल्डन ने बताया कि इस अवसर पर दीवान में ज्ञानी राजा सिंह, बीबी जसवीर कौर, बीबी मनजीत कौर ने शबद कीर्तन किया तथा नाम सिमरन किया. दीवान की समाप्ति के बाद मिष्ठान और प्रसाद का वितरण किया गया. सभा के अध्यक्ष अवतार सिंह खजांची हरभजन सिंह ने संगत को बधाई दी. सभा के सचिव ने संगत को धन्यवाद दिया और गुरु के बताए सच्चे मार्ग पर चलने की शिक्षा दी.
इसे भी पढ़ें–चतरा: हथियार के साथ टीपीसी का एरिया कमांडर वीरेंद्र भोक्ता गिरफ्तार
[wpse_comments_tempate]