Koderma: जिले के झुमरीतिलैया, कोडरमा और डोमचांच के कई लोगों का पैसा बिग बाजार में फंसा है. इन लोगों ने सस्ते सामान लेने के नाम पर दस हजार रुपए जमा किये थे. कुछ समय बाद कंपनी बंद हो गयी. अब वे लोग ठगा महसूस कर रहे हैं. वहीं बिग बाजार की जगह अब स्मार्ट बाजार का बोर्ड लग चुका है. लोग जब पैसे मांगने जाते हैं तो उन्हें कोई ठोस जवाब नहीं मिलता है. बताया जाता है कि यहां के लगभग 2 हजार लोगों ने सस्ते सामान के चक्कर में 10-10 हजार रुपये जमा किए थे. इन्हें 12 हजार रुपये के सामान देने का वादा किया गया था. लोगों को न सामान मिला और न ही पैसे वापस मिले. वहीं बिग बाजार की जगह स्मार्ट बाजार का बोर्ड जरूर लग गया. बिग बाजार बिकने के बाद रिलायंस कंपनी ने हर जगह स्मार्ट बाजार के नाम से कारोबार शुरू किया है. लेकिन ग्राहकों के डूबे पैसे को लेकर उसके पास कोई जवाब नहीं है. इसे भी पढ़ें– साउथ">https://lagatar.in/south-african-cricketer-david-millers-close-friend-dies-emotional-note-written-for-the-girl-from-ranchi/">साउथ
अफ्रीका के क्रिकेटर डेविड मिलर की करीबी का निधन, रांची से बच्ची के लिए लिखा इमोशनल नोट डोमचांच महथाडीह की सरिता देवी ने बताया कि पहले कहा गया था कि 10 हजार जमा करने पर सामान मिलेगा. अब जब सामान लेने जाते हैं तो बताते हैं कि नयी कंपनी आ गयी है. ना तो पैसे और ना ही सामान के लिए कोई जवाब मिलता है. मैनेजर तो पहले बात करते थे. अब वे भी नहीं बताते हैं. कई ग्राहकों ने बताया कि जब बिग बाजार का सामान यहां से भेजा जा रहा था, तब लोगों ने रोका था. तब इन्हें आश्वासन मिला था कि सबको सामान या पैसा वापस मिल जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसे भी पढ़ें– रांची">https://lagatar.in/ranchi-sc-judge-bv-nagarathna-said-women-have-less-right-in-property-only-2-percent-of-the-property/">रांची
: SC की जज बीवी नागरत्ना ने कहा, ‘महिलाओं को संपत्ति में कम अधिकार, सिर्फ 2 फीसदी है संपत्ति’ [wpse_comments_template]
कोडरमा: बिग बाजार की जगह खुला स्मार्ट बाजार, ग्राहकों को अपने पैसे का इंतजार

Leave a Comment