Search

कोडरमा : अंबेडकर जयंती पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित

Koderma : ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन एनएसएस इकाई-1  के द्वारा भगवान महावीर स्वामी एवं डॉ॰ भीमराव अंबेडकर की जयंती गुरुवार को मनायी गयी. इस अवसर पर प्रशिक्षुओं एवं महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों द्वारा उनके छायाचित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. डॉ॰ भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर  के  शैक्षिक विचारों की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता विषय  पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर  भारतीय संविधान के शिल्पकार  भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की छायाचित्र पर बीएड सत्र 2021-23  के प्रशिक्षुओं एवं सहायक प्राध्यापकों द्वारा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की  गयी. इसे भी पढ़ें-सामाजिक">https://lagatar.in/babasaheb-the-harbinger-of-social-change-is-a-challenge-to-the-politics-of-symbol-worship/">सामाजिक

परिवर्तन के अग्रदूत बाबा साहेब प्रतीक पूजा की राजनीति के लिए चुनौती हैं
भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम में बीएड प्रशिक्षु वकील कुमार सिंह, श्वेता सिंह अंशिका, उषा कुमारी, शबनम परवीन, शिवानी पांडे, राम राणा, मयूर राज आदि ने भाग लिया. प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में सहायक प्राध्यापक मोहित कुमार तिवारी ,मनीष कुमार पासवान, खुशबू सिन्हा उपस्थित रहे. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वकील कुमार सिंह ,द्वितीय स्थान मयूर राज और तृतीय स्थान श्वेता सिंह ने प्राप्त किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक मनीष कुमार पासवान वागीश दुबे एवं मोहित तिवारी द्वारा उनके आदर्शों, गुणों, देश के लिए इनका योगदान, दलितों के उत्थान के लिए इनका संघर्ष  पर अपने विचार रखें. इसे भी पढ़ें-भारत">https://lagatar.in/million-people-in-india-are-living-the-life-of-modern-slavery-this-figure-is-the-largest-in-the-world/">भारत

में 80 लाख लोग Modern Slavery का जीवन गुजार रहे! दुनियाभर में यह आंकड़ा सबसे बड़ा
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक प्रोफेसर सौरभ शर्मा द्वारा किया गया. इस अवसर पर बीएड सत्र 2021-23   के प्रशिक्षु ममता कुमारी ,सुमन कुमारी, महिमा, पूजा कुमारी, किरण कुमारी, मनीष कुमार ,रवि कुमार ,मनोज कुमार राणा ,मुकेश शर्मा ,प्रियंका कुमारी आरती कुमारी संदीप कुमार, श्रुति कुमारी , प्रीति कुमारी , अंशिका आर्या, कारू राना एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ,अजय कुमार गुप्ता,मृदुला भगत,प्रिया कुमारी उपस्थित थे. संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा की देखरेख में संपन्न कराया गया. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp