Search

कोडरमा : बैनर हटाने को लेकर दो पक्षों में पथराव, थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल

स्थिति अभी भी है तनावपूर्ण Koderma :  जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के रूपनडीह गांव में दो पक्षों के बीच पथराव की घटना हुई है. इस घटना में थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार, बैनर हटाने को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गये. देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पत्थरबाजी में थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. स्थिति को काबू में करने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती की गयी है. पुलिस द्वारा शांति बहाली की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp