Search

कोडरमा: यज्ञ के लिए भिक्षा मांगने निकली महिलाओं पर पत्थरबाजी, इलाके में तनाव

Koderma: कोडरमा जिला में यज्ञ के लिए भिक्षा मांगने निकली महिलाओं पर पत्थरबाजी की घटना हुई है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. यह घटना मंगलवार को कोडरमा थाना क्षेत्र के छतरबर गांव में हुई है. जहां यज्ञ के लिए भिक्षा मांगने निकली महिलाओं पर पत्थरबाजी की गई है. घटना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है. अभी स्थिति नियंत्रण में है. वहीं पुलिस इलाके की मॉनिटरिंग और घटना की जांच ड्रोन से कर रही है. इसे भी पढ़ें -बाबूलाल">https://lagatar.in/babulal-wrote-a-letter-to-the-chief-secretary-and-said-file-an-fir-against-placement-agencies-and-blacklist-them/">बाबूलाल

ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, कहा – प्लेसमेंट एजेंसियों पर FIR कर ब्लैक लिस्ट करें

असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंका

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चेचाई गांव की महिलाएं यज्ञ के लिए मंगत मांगने निकली थी. इस दौरान छतरबर में कुछ असामाजिक तत्वों ने उन पर पत्थर फेंका. इसके बाद तनाव बढ़ गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/koderma1.jpg"

alt="kjbjkb" width="600" height="400" /> उल्लेखनीय है कि चेचाई गांव में 9 से 17 अप्रैल तक महायज्ञ का आयोजन होना है. इसलिए गांव की 50-60 महिलाएं सात गांवों से भिक्षा मांगने निकली थीं. इनमें से 11 महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर लाइन में चल रही थी. छतरबर गांव से गुजरते समय दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने छत से पत्थर फेंका. इससे महिलाओं के सिर पर रखे कलश क्षतिग्रस्त हो गए. महिलाओं ने तुरंत मोबाइल फोन से अपने गांव के लोगों को सूचना दी. चेचाई के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला और भीड़ को हटाया. घटना के बाद दोनों गांवों के लोग छतरबर के मुख्य चौक पर जमा हो गए. मौके पर पुलिस के पदाधिकारी कैंप कर रहे हैं और पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया और गांव में तलाशी अभियान शुरू कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इसे भी पढ़ें -सीएम">https://lagatar.in/cm-hemant-performed-sarhul-puja-at-sirmatoli-sarna-sthal-there-was-protest/">सीएम

हेमंत ने सिरमटोली सरना स्थल में की सरहुल पूजा, हुआ विरोध

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp