Search

कोडरमा :  केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री का जोरदार स्वागत, कहा लूट-खसोट में लगी है हेमंत सरकार

Koderma : केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा है कि झारखण्ड की जनविरोधी गठबंधन सरकार दोनों हाथों से राज्य को लूट रही है और अपनी हर विफलता का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ने की साजिश कर रही है. भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता को इस फेक नैरेटिव का डटकर जवाब देना होगा. अन्नपूर्णा देवी चाराडीह, कोडरमा स्थित आवासीय कार्यालय में कोडरमा जिला भाजपा के पदाधिकारियों और सांसद प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रही थीं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार ने पिछले 8 वर्षों में पारदर्शी तरीके से "सबको लाभ-पूरा लाभ" की नीति पर काम करते हुए विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया है. इसे भी पढ़ें- रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-tiger-jairam-mahto-roared-in-khatiani-public-meeting-ulgulan-2-said-jharkhandi-leaders-are-doing-dirty-politics/">रामगढ़

: ख़तियानी जनसभा उलगुलान- 2 में गरजे टाइगर जयराम महतो, कहा झारखंडी नेता कर रहे हैं गंदी राजनीति

केंद्र की योजनाओं से चेहरा चमका रही है राज्य सरकार

केन्द्र सरकार ने जाति-धर्म-क्षेत्र के आधार पर कोई विभेद नहीं किया. देश के हर व्यक्ति तक आवास, पानी, बिजली, शौचालय, खाद्यान्न, दवा आदि मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने का अभियान चल रहा है. दूसरी ओर राज्य की दिशाहीन गठबंधन सरकार केवल लूट-खसोट में लगी हुई है. इनका विकास केवल इनके अपने परिवार और मुट्ठी भर दरबारियों तक सीमित हो गया है. यहां तक कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा राज्य के विकास के लिए भेजी जानेवाली रकम की भी बंदरबांट हो जा रही है. हेमंत सरकार केंद्र के पैसे और केंद्र की योजनाओं को नाम और स्वरूप बदलकर अपना चेहरा चमकाने की कोशिश कर रही है. इसे भी पढ़ें- संकटग्रस्त">https://lagatar.in/indias-aid-of-us-3-8-billion-to-the-troubled-sri-lanka/">संकटग्रस्त

श्रीलंका को भारत ने की 3.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद

राज्य सरकार के फर्जी नैरेटीव का मुंहतोड़ जवाब दें

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता राज्य सरकार के इस फर्जी नैरेटीव का मुंहतोड़ जवाब दें. साथ ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विगत 8 वर्षों में किए गए विकास और जनकल्याणकारी कार्यों से जन-जन को अवगत कराएं.बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की नाकामियों और सांगठनिक गतिविधियों से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया और बहुमूल्य सुझाव दिए. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि बीरेंद्र मेहता, राजू यादव, संजय शर्मा, पंकज बर्णवाल, कलटू सरकार सहित कई मंडल अध्यक्ष, महामंत्री व सांसद प्रतिनिधि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- दिल्ली">https://lagatar.in/husband-murdered-by-two-wives-in-delhi-contract-killer-revealed-the-secret/">दिल्ली

में दो पत्नियों ने करा दी पति की हत्या, कॉन्ट्रैक्ट किलर ने उगला राज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp