Koderma : कोडरमा जमुआ मुख्य मार्ग स्थित महेशपुर (चैनपुर ) बजरंगबली मंदिर के समीप गुरुवार को एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार छात्र को अपनी चपेट में ले लिया.जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.मृतक की पहचान बबलू कुमार (पिता विनोद मेहता मसनोड़ीह निवासी) के रूप में की गयी है.जानकारी मुताबिक वह मोटरसाइकिल (जे एच 12 ए 3556) से कुछ छात्रों के साथ हाईस्कूल फुलवरिया में मैट्रिक की परीक्षा देकर अपने घर मसनोडीह लौट रहा था. इसे भी पढ़ें-देवघर">https://lagatar.in/deoghar-deputy-commissioner-gave-instructions-to-make-welfare-cell-regarding-panchayat-elections/">देवघर
: पंचायत चुनाव को लेकर वेलफेयर कोषांग बनाने का उपायुक्त ने दिया निर्देश इसी क्रम में चैनपुर के समीप आगे से आ रहे एक टेम्पो ने कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक (जे एच12 एफ 2193) की चपेट में बबलू आ गया.जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.घटना की सूचना पाकर डोमचांच इंस्पेक्टर द्वारिका राम,थाना प्रभारी शशिकांत कुमार अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया.इस दौरान कोडरमा-जमुआ मुख्य सड़क एक घंटा जाम रही. [wpse_comments_template]
कोडरमा : ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार छात्र की मौत

Leave a Comment