रिपोर्ट : पाकिस्तान का दोहरा चरित्र, मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर छुट्टा घूम रहा
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. मरकच्चो थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा दल बल के साथ बच्ची के घर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया. सहेलियों ने बताया कि मृतका को साइकिल सवार किसी लड़के ने टक्कर मारी थी. इसके बाद अनियंत्रित होकर वह ट्रैक्टर के चक्के के नीचे गिर गई. जहां दबने से उसकी मौत हो गई. इसे भी पढ़ें- किसान">https://lagatar.in/farmer-leader-gurnam-singh-chaduni-will-form-a-political-party-press-conference-tomorrow-seeds-of-split-in-united-kisan-morcha/">किसाननेता गुरनाम सिंह चढूनी राजनीतिक पार्टी बनायेंगे! कल प्रेस कॉन्फ्रेंस, संयुक्त किसान मोर्चा में फूट के बीज पड़े [wpse_comments_template]
Leave a Comment