Koderma : उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय छतरबर(कोडरमा) में बोरिंग धंस जाने और चापानल से पानी नहीं निकलने की समस्या के कारण छात्रों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
ग्राम पंचायत छतरबर की मुखिया शाहीन परवीन ने उपायुक्त कोडरमा को पत्र लिखकर इस समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है. उन्होंने कहा कि कुछ माह पूर्व एक नया चापानल लगाया गया था, लेकिन उसमें से भी पानी नहीं निकल रहा है. दूसरी ओर विद्यालय में और कोई बोरिंग की व्यवस्था नहीं है.
शाहीन परवीन ने यह भी बताया कि विद्यालय में कई वर्षों से उर्दू शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है, जिससे छात्रों को उर्दू की शिक्षा नहीं मिल पा रही है. पंचायत क्षेत्र में शिक्षकों की कमी के कारण शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है.
उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की है कि बोरिंग की समस्या का तत्काल समाधान किया जाये और उर्दू शिक्षक की नियुक्ति की जाये, ताकि छात्र-छात्राएं बिना परेशानी के शिक्षा प्राप्त कर सकें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment