Search

कोडरमा : CBSE 10th में कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

Koderma : सी.बी.एस.ई द्वारा आयोजित 10th का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है. परीक्षाफल घोषित होते ही विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान छा गई. इस परीक्षा में  कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा. विज्ञान संकाय के धुव्र सास्वत ने 93.4 प्रतिशत अंक लाकर पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वाणिज्य संकाय में भैया राज वर्मा ने 90 प्रतिशत लाकर वाणिज्य संकाय में अव्वल रहा. वहीं विज्ञान संकाय में कृष्णकांत कुमार 92.2 प्रतिशत, अंकित कुमार 88.2 प्रतिशत, कुणाल कुमार 87.2 तथा कृतिका रिताम्बर 85.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में क्रमशः द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया. वाणिज्य संकाय में सुधांशु सावणर् ने 88.4 प्रतिशत तथा इंजमाम उल आसिफ ने 87 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं विज्ञान संकाय में कृष्णकांत कुमार ने शारीरिक शिक्षा में 100 में 100 अंक तथा राज वर्मा ने लेखा में 100 में 100 अंक प्राप्त किया. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-home-guard-rahul-strangled-his-wife-to-death/">जमशेदपुर:

होमगार्ड राहुल ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या

विद्यालय के सभी लोगों ने छात्र-छात्राओं की दी बधाई

इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष नारायण सिंह, उपाध्यक्ष नंद राय, सचिव अनुराग सिंह, कोषाध्यक्ष नवल कुमार, शमरेन्द्र कुमार साहु, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार सिंह, रामानुज पाण्डेय, डा. धीरेन्द्र कुमार सिंह, विजय मिश्रा, नीरज कुमार सिंह, सुनील कुमार, टिंकु कुमार, चन्द्रशेखर कुमार, बीरेन्दं प्रसाद, विपिन कुमार डे, संजय महतों, अजय झा, चेतलाल राम, प्रणव प्रभास, सोनी कुमारी, अचर्ना सिन्हा ने बेहतर परिणाम के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-three-goats-died-after-being-fed-poison-in-kavradih-village-of-potka/">जमशेदपुर:

पोटका के कावराडीह गांव में जहर खिलाए जाने से तीन बकरियों की मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp