विद्यासागर रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण पर किया करोड़ों का खर्च बेकार! [caption id="attachment_35709" align="aligncenter" width="600"]
alt="अनुमंडल पदाधिकारी ने बुर्जुग और मानसिक रुप से कमजोर महिलाओं की मदद की " width="600" height="400" /> अनुमंडल पदाधिकारी ने बुर्जुग और मानसिक रुप से कमजोर महिलाओं की मदद की[/caption]
होली फैमिली की सिस्टर अलफो ने बताया
मौके पर उपस्थित होली फैमिली की सिस्टर अलफो ने बताया कि, इन महिलाओं के द्वारा पूरे परिसर में सब्जियों की खेती की जाती है. हर सुबह उठकर फसलों की देख-भाल ये महिलाएं ही करती हैं. और नियमित पानी व खाद्य का छिड़काव भी करती हैं. एसडीएम मनीष कुमार ने इनके कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि महिला समाज की दर्पण होती हैं, महिलाओं के सहयोग से समाज को सुदृढ़ किया जा सकता है. इनके द्वारा किये गये सभी कार्य व अनछुये पहलू से जिंदगी से लड़ने की सीख मिलती है. समाज को निरंतर इस प्रकार के लोगों के प्रति अपना दायित्व निभाना चाहिए. आपको बाता दें कि नौकरी करने से पहले एसडीएम मनीष कुमार हर समय वृद्धा आश्रम व अन्य स्थानों पर जाकर, उनका हौसला बढ़ाया करते थे. इससे जिन्दगी में बहुत कुछ सीखने को मिलता है. इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/chief-minister-hemant-soren-inaugurated-50-nandghars-in-bokaro-online/35624/">मुख्यमंत्रीहेमंत सोरेन ने बोकारो में 50 नंदघरों का ऑनलाइन किया उद्घाटन [caption id="attachment_35710" align="aligncenter" width="600"]
alt="अनुमंडल पदाधिकारी ने बुर्जुग और मानसिक रुप से कमजोर महिलाओं की मदद की " width="600" height="400" /> अनुमंडल पदाधिकारी ने बुर्जुग और मानसिक रुप से कमजोर महिलाओं की मदद की[/caption]

Leave a Comment