Koderma : जिले के झुमरी तिलैया स्थित सी एच प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षकों ने बिल्ला लगाकर काम किया. शिक्षक पुराने पेंशन स्कीम लागू करने की मांग कर रहे है. स्कूल के शिक्षक दो दिनों तक काला बिल्ला लगाकर अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रख रहे है.
इसे भी पढ़ें – आर्मी चीफ जनरल नरवणे को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन की कमान, नये CDS की नियुक्ति तक पुरानी व्यवस्था चलेगी
सीएम द्वारा किये वादों को याद दिला रहे है
सी एच प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षक आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि हेमंत सरकार ने 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले जेएमएम के मेनिफेस्टो जारी किया था. जिसमें सबसे ऊपर प्राथमिकता के आधार पर उन्होंने लिखा था 2005 से जो पेंशन स्कीम बंद है हम उसे फिर से बहाल करेंगे. लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी पुरानी पेंशन स्कीन लागू नहीं हो पायी है. सीएम हेमंत सोरेन अपने वादों को भूल गये है. इसलिए हम सभी शिक्षक काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे है.साथ ही सीएम को उनके वादों को याद करा रहे है. शिक्षक ने बताया कि कई राज्यों की सरकारों ने अपने यहां पुरानी पेंशन स्कीम लागू की है. इसलिए झारखंड सरकार से भी हमारी मांग है कि वो भी पेंशन स्कीम को फिर से बहाल करें.
इसे भी पढ़ें –Bigg Boss 15 : अभिजीत ने टास्क के दौरान देवोलीना के साथ की बदतमीजी, भड़की एक्ट्रेस, बिचुकले को दी वार्निंग
साल 2005 में पेंशन स्कीम बंद की गई है
आपको बता दें कि 2005 से शिक्षकों के अलावा अन्य सरकारी विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों का पेंशन स्कीम केंद्र सरकार ने बंद कर दी थी. जिसके बाद से सरकारी कर्मी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग कर रहे है. हेमंत सरकार ने चुनाव से पहले झारखंड के सरकारी कर्मियों से वादा किया था कि अगर उनकी सरकार राज्य में बनती है तो वो दोबारा पेंशन स्कीम लागू करेंगे. उन्हीं वादों को शिक्षक याद दिला रहे है.
इसे भी पढ़ें –वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने की कवायद, मोदी कैबिनेट की चुनाव सुधार बिल पर मुहर