कोडरमा : टेंपो अनियंत्रित होकर पलटा, युवक गंभीर रुप से घायल
Koderma : जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा-कोवाड़ मुख्य मार्ग स्थित लोहरा नावाडीह मोड़ के समीप टेंपो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान नवलशाही थाना क्षेत्र के बिंडोमोह निवासी अरबाज खान (22) उर्फ सीटू के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक अपने पूरे परिवार के साथ सरिया स्थित चीरवांशरीफ मजार जा रहा था . इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य टेंपों द्वारा चकमा दिये जाने से यह टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क के दाई ओर पलट गया.जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. वही खून से लथपथ देख स्थानीय ग्रामीण सभी को निजी वाहन से मरकच्चो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. वहीं चिकित्सकों ने युवक की गंभीर अवस्था को देखते हुए बेहतर उपचार के लिये सदर अस्पताल कोडरमा रेफर कर दिया गया. [wpse_comments_template]

Leave a Comment