Search

कोडरमा : तिलैया डैम की हसीन वादियां, सैलानी लेंगे वोटिंग का आनंद

Koderma : झारखंड प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है. यहां के जलप्रपात, डैम की सुंदरता लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती रही है. झारखंड में कई डैम स्थित है. इनमें से एक डैम कोडरमा जिले में स्थित तिलैया डैम है. जिसका निर्माण साल 1953 में बराकर नदी में बाढ़ की स्थिति बन जाने के बाद उसे रोकने के लिए किया गया था.  आज यह डैम एक टूरिस्ट प्लेस के रूप में जाना जाता है. यहां नया साल शुरू होने से पहले दिसंबर से ही सैलानियों की भीड़ लग जाती है. ऐसे तो साल भर लोग यहां घूमने आते है लेकिन दिसंबर और जनवरी सैलानियों की संख्या बढ़ जाती है. इसे भी पढ़ें - लोहरदगा:">https://lagatar.in/lohardaga-youths-body-found-on-railway-track-investigation-continues/">लोहरदगा:

रेलवे ट्रैक पर युवक का शव बरामद,जांच जारी

करोड़ो की लागत से किया जा रहा विकास 

बता दें कि झारखंड के टूरिस्ट विभाग द्वारा इसे और भी विकसित किया जा रहा है. कुछ महिने पहले ही टूरिस्ट विभाग के अधिकारियों ने तिलैया डैम का दौरा किया था. करोड़ों रुपये की लागत से इस डैम में विशेष सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. जिसे यहां आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो. साथ ही सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति हो सके. इसे भी पढ़ें -चार">https://lagatar.in/supreme-court-approves-char-dham-project-clears-the-way-to-increase-the-width-of-the-highway-ngos-demand-rejected/">चार

धाम प्रोजेक्ट पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर लगी, हाईवे की चौड़ाई बढ़ाने का रास्ता साफ, NGO की मांग खारिज

सैलानी लेते है वोटिंग का आनंद 

तिलैया डैम में लोग अपने परिवार के साथ घूमने भी जा सकते है. क्यों कि सुरक्षा की दृष्टि कोण से भी यह काफी अच्छा है. सैलानियों को  पुलिस प्रशासन का भी हमेशा मिलता रहता है. तिलैया डैम अपने वोटिंग के लिए भी जाना जाता है. लोग यहां पर आकर वोटिंग का आनंद ले सकते है. लेकिन लोग यहां लाइफ जैकेट का इस्तेमाल ना के बराबर करते हैं. साथ ही प्रशासन भी लाइफ जैकेट को लेकर काफी गंभीर नहीं दिखती है. डैम जिस अनुपात में भीड़ होती है उसके मुताबिक यहा इस्तेमाल होने वाला लाइफ जैकेट काफी कम है. जिसके लिए प्रशासन को कदम उठाना चाहिए और पर्याप्त मात्रा में लाइफ जैकेट की व्यवस्था करनी चाहिए. साथ ही यहां घूमने आये सैलानियों को जागरुक करना चाहिए ताकि संभावित खतरों से बचाया जा सके. इसे भी पढ़ें - बड़कागांव">https://lagatar.in/barkagaon-firing-case-high-court-dismisses-bail-plea-of-%e2%80%8b%e2%80%8bformer-minister-yogendra-sao/">बड़कागांव

गोलीकांड मामला : हाईकोर्ट ने पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव की जमानत याचिका की खारिज

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp