सुरक्षा माह- जागरूकता के लिए पलामू में बच्चों संग दौड़े अफसर, कोडरमा में बंटा हेलमेट
परिजनों ने युवक की हत्या का लगाया आरोप ?
पीड़ित परिवार का कहना है कि, खुट्टा पंचायत के मुखिया मथुरा यादव और गाजेडीह के अर्जुन प्रसाद यादव पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. परिजनों के अनुसार शुक्रवार को दिन में उसे वे लोग घर से बुलाकर ले गए. जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला था. शनिवार को युवक का शव नगड़ी तालाब से बरामद किया गया. इधर घटना के बाद पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम कराया. इधर पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन शुरू कर दी है. इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-review-meeting-chaired-by-deputy-commissioner-regarding-the-goals-and-achievements-of-tree-plantation/26583/">कोडरमा:वृक्षारोपण के लक्ष्य और उपलब्धियों को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक
मृत युवक के परिवार का रो रो कर बुरा हाल
सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. यहां मृतक की मां समेत युवक के परिजन भी पहुंचे हुए थे. युवक अपने पीछे तीन पुत्री और एक पुत्र को छोड़ गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. और अर्जुन प्रसाद यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. हांलाकि थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि अबतक इस मामले में परिजनों का कोई आवेदन नहीं मिला है. लेकिन परिवार ने मुखिया और अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-woman-attempted-suicide-by-eating-sulfas-ranchi-referred/26373/">कोडरमा:सल्फास खाकर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, रांची रिम्स रेफर

Leave a Comment