Search

कोडरमा : पिपराडीह स्टेशन रोड की स्थिति खस्ताहाल, रेलवे और जनप्रतिनिधि कुंभकर्णी नींद में

Koderma: चंदवारा प्रखंड के पिपराडीह स्टेशन रोड की स्थिति खस्ताहाल है. ये सड़क जर्जर हो चुकी है और आए दिन जलजमाव की स्थिति यहां देखी जा सकती है. सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभाग से गुहार लगाई लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. प्रतिदिन इस सड़क से हज़ारों लोग आवागमन करते हैं. कई गांव इससे जुड़े हुए हैं लेकिन बीते पांच सालों में सड़क की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. इसे भी पढ़ें-केरल">https://lagatar.in/human-sacrifice-in-kerala-womens-bodies-were-cut-into-small-pieces-blood-was-sprinkled-on-walls/">केरल

में मानव बलि : महिलाओं के शवों के छोटे-छोटे टुकड़े किये गये, खून को दीवारों और फर्श पर छिड़का गया

5 सालों से केवल मिल रहा आश्वासन

कोई भी राजनीतिक दल इसके लिए आवाज़ उठाने की जहमत नहीं उठाता. जब चुनाव होते हैं तब सड़क बनवाने का झूठे वादे किए जाते हैं, लेकिन मतदान होने के बाद इसकी सुध कोई नहीं लेता. स्थानीय लोग सालों से आश्वासन के सहारे जी रहे हैं. विधानसभा का चुनाव हो या पंचायत चुनाव, हरेक चुनाव में ये मुद्दा उठता है लेकिन मतदान होते ही ये ठंडे बस्ते में चला जाता है. विधायक फंड या मुखिया फंड से सड़क की मरम्मति नहीं हुई. आए दिन इस सड़क पर दुर्घनाएं होती रहती हैं. इसी सड़क से रेलवे का रैक भी आता जाता है. कई बड़ी गाड़ियां इसी रास्ते से आती जाती है, लेकिन रेलवे अधिकारियों का भी ध्यान इस ओर नही आता जाता है. इसे भी पढ़ें-सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-the-so-called-vips-are-becoming-a-hindrance-in-the-cleanliness-of-the-city-the-sanitation-workers-are-upset/">सरायकेला

: शहर की स्वच्छता में बाधक बन रहे तथाकथित वीआईपी, सफाईकर्मी परेशान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp