Search

कोडरमा : मेंसौंधा के सड़क का हाल बेहाल, कीचड़ पर चलने को मजबूर ग्रामीण

Koderma : जयनगर प्रखंड अंतर्गत नईटांड पंचायत के ग्राम मेंसौधा के सड़क का हाल काफी खराब है. यह सड़क बारिश के दिनों में पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो जाता है. पता ही नहीं चल पाता यह सड़क है या कचरे का ढेर. तस्वीर के माध्यम से हालात यह बयान करते हैं कि इस गांव का विकास नहीं हुआ है. दो बार पंचायत चुनाव होने के बावजूद भी सड़क की सूरत में कोई बदलाव नहीं आया है. भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य प्रदीप साव ने दूरभाष से बात करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों का ध्यान शायद इस सड़क की ओर नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि कई बार जनप्रतिनिधियों को इस बात से अवगत कराया गया परंतु उन लोगों ने इस सड़क को बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. उन्होंने पंचायत के मुखिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि नईटांड़ पंचायत की मुखिया का भी इस विषय पर कोई ध्यान नहीं है. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों तथा विभाग से शीघ्र ही सड़क निर्माण की मांग की है. इसे भी पढ़ें–धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-deep-boring-and-accessible-tap-facility-restored-in-sslnt-womens-college/">धनबाद

: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में डीप बोरिंग व सुलभ नल की सुविधा बहाल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp