Search

कोडरमा : झुमरीतिलैया में गैरमजरूआ जमीन को रैयती बनाकर बेचने का खेल जारी

Arun Burnwal Koderma :  झुमरीतिलैया में गैरमजरूआ जमीन को रैयती बनाकर बेचने का खेल जारी  है. भू माफिया इस दिशा में सक्रिय हैं. वार्ड नंबर- 24, झुमरीतिलैया, जिला कोडरमा के ग्राम/मौजा - गुमो, थाना - तिलैया, थाना नम्बर -12, अंचल व जिला - कोडरमा के अंदर प्लॉट नम्बर - 5759 जो गैरमजरूआ खाते (खाता नम्बर 332) की जमीन है, को जालसाजी कर रैयती खाता बनाकर भू माफिया द्वारा  धड़ल्ले से बेची जा रही  है. गौर करने की बात यह है कि प्रशासन ऐसे मामलों में मौन बना हुआ है.  उक्त भूमि जो गैस गोदाम गली, वार्ड नम्बर - 24, झुमरीतिलैया में स्थित है. शैलेंद्र कुमार अभय से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह जमीन उनके दादा स्वर्गीय गोकुल प्रसाद एवं दादी अंबिका देवी के नाम से दर्ज है, जो उन्हें केबाला के द्वारा प्राप्त था. पर वहां निर्माण कार्य भी धड़ल्ले से जारी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई की जरुरत है, उक्त प्लॉट का निबंधन 2011 से लेकर आज तक खाता बदलकर किया गया है. वैसे लोगों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जानी चाहिये. इसे भी पढ़ें-कोरोना">https://lagatar.in/corona-67-percent-of-the-states-patients-recovered-within-seven-days-was-on-the-peak-on-january-14/">कोरोना

: सात दिन के अंदर राज्य के 67 प्रतिशत मरीज हुए ठीक, 14 जनवरी को पीक पर था https://youtu.be/l-5MyiYUbGY

अंचल कार्यालय शक के घेरे में

उपरोक्त भूमि मौजा - गुमो, थाना - तिलैया, थाना नम्बर -12, अन्दर झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र, वार्ड नम्बर - 24, अंचल व जिला - कोडरमा के अंदर गैरमजरूआ खाता नम्बर - 332 के अंदर आता है. परन्तु  भू माफिया गलत तरीके से प्लॉट नम्बर - 5759 को रैयती खाता में चढ़वाकर और मिलीभगत से निबंधन का कार्य भी सम्पन्न करवा रहे हैं. मालूम हो कि स्वर्गीय गोकुल प्रसाद के द्वारा उसी खाता प्लॉट पर 4 डिसमिल जमीन लगभग 40 वर्ष पूर्व गौरी देवी पति महावीर रजक को बेचा गया था. ऐसे में उसी प्लॉट का खाता नम्बर बदलकर रजिस्ट्री करना समझ से परे है. ऐसे में इस भूमि की हेराफेरी के खेल में अंचल कार्यालय शक के घेरे में है. इसके साथ ही  निबंधन कार्यालय की संलिप्तता भी जाहिर होती है. जिसकी मिलीभगत से भूमि हेरा फेरी का खेल चल रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp