BSNL अधिकारी को CBI कोर्ट ने सुनायी सजा, जानिए पूरा मामला)
मनोहर विश्वकर्मा ने तिलैया थाना में किया था एफआईआर
जानकारी के अनुसार, तिलैया थाना क्षेत्र के विद्यापुरी निवासी मनोहर विश्वकर्मा के गैरेज में लगे ई-रिक्शा से बैटरी चोरी हो गयी थी. जिसके बाद मनोहर विश्वकर्मा ने तिलैया थाना में एफआईआर किया था. इस मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव द्वारा एक टीम का गठन किया गया था. तिलैया थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने इस टीम का नेतृत्व किया. इसे भी पढ़े : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-leader-subodh-kant-sahai-in-headlines-attacked-pm-modi-made-controversial-statement-by-name-of-german-dictator-hitler/">कांग्रेसनेता सुबोध कांत सहाय सुर्खियों में, पीएम मोदी पर हल्ला बोला, जर्मनी के तानाशाह हिटलर का नाम लेकर विवादित बयान दिया
तिलैया थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने किया चोरों का उद्भेदन
टीम द्वारा अनुसंधान के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर चाराडीह निवासी रंजीत कुमार, धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र निवासी विकास कुमार महतो, धनबाद के सदर थाना क्षेत्र निवासी अभिषेक मंडल और चोरी की बैटरी खरीदने वाले तिलैया थाना क्षेत्र के करमा पूर्वी गली निवासी दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया है. इसे भी पढ़े : 2025">https://lagatar.in/worlds-first-space-hotel-will-open-by-2025-will-be-able-to-celebrate-holidays-on-space/">2025तक खुल जायेगा दुनिया का पहला स्पेस होटल, अंतरिक्ष पर मना सकेंगे छुट्टियां [wpse_comments_template]

Leave a Comment