Search

कोडरमा: युवती को एटीएम में मदद लेना पड़ा महंगा, किसी ने निकाले 88 हजार रुपए

Koderma: कोडरमा थाना क्षेत्र में एक युवती का एटीएम से पैसे निकासी में अनजान से मदद लेना महंगा पड़ गया. इसमें युवती के अकाउंट से किसी ने 88 हजार रुपए निकाल लिये. पीड़िता कुमारी उपमा भारती लोचनपुर की निवासी है. पैसे निकासी की जानकारी मिलने पर युवती थाने पहुंची और आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की. दिए गए आवेदन में युवती ने बताया कि 21 फरवरी को दिन में करीब 12 बजे वह बैंक ऑफ इंडिया कोडरमा शाखा के पास एटीएम से रुपए की निकासी करने गई थी. जहां एटीएम के पास मौजूद एक व्यक्ति से रुपए निकालने में सहयोग मांगी. इसे भी पढ़ें-   मोदी-योगी">https://lagatar.in/step-motherly-treatment-with-rae-bareli-in-modi-yogi-government-sonia-gandhi/">मोदी-योगी

सरकार में रायबरेली के साथ सौतेला व्यवहार : सोनिया गांधी     
इस दौरान एटीएम से रुपया नहीं निकला. इसके बाद वह वापस अपने घर लौट गई. घर लौटने के बाद उनके मोबाइल नंबर पर एटीएम कार्ड से रुपए निकालने का लगातार मैसेज आने लगा. बताया है कि उनके अकाउंट से कुल 88 हज़ार रुपए की निकासी हुई. उन्होंने बताया कि एटीएम में सहयोग मांगने के दौरान अनजान व्यक्ति ने उनके एटीएम कार्ड को बदल लिया. इसकी जानकारी उन्हें अवैध तरीके से पैसे की निकासी होने के बाद हुई. उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर अवैध निकासी करने वाले पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें-   प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-said-digital-university-will-end-the-problem-of-lack-of-seats-in-colleges/">प्रधानमंत्री

मोदी ने कहा- डिजिटल यूनिवर्सिटी से कॉलेजों में सीट की कमी की समस्या खत्म हो जायेगी     
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp