महा रामनवमी समिति ने की थी अखाड़ों के स्वागत की व्यवस्था
झुमरीतिलैया और कोडरमा नगर में महा रामनवमी समिति ने अखाड़ों के स्वागत की व्यवस्था की थी. इस दौरान पारंपरिक हथियार का कर्तव्य दिखाने के लिए प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. मौके पर पुलिस कप्तान कुमार गौरव, विधायक डॉ नीरा यादव और अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार मौजूद रहे. इसे भी पढ़े : Twitter">https://lagatar.in/elon-musk-will-not-be-included-in-the-board-of-twitter-parag-aggarwal-informed/">Twitterके बोर्ड में शामिल नहीं होंगे एलन मस्क, पराग अग्रवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
40 साल बाद किसी लड़की को लाठी भांजने के लिए मिला पहला स्थान
इस प्रतियोगिता में खास बात यह थी कि 40 साल बाद किसी लड़की (संध्या आंचल) को लाठी भांजने के लिए पहला स्थान मिला. इतना ही नहीं उसके भाई ने भी लाठी का खेल दिखाकर लोगों का मन मोह लिया. संध्या आंचल को लाठी भांजते देख विधायक डॉ नीरा यादव काफी खुश हो गयी. नीरा यादव ने संध्या को अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया. इसे भी पढ़े : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-trikoot-ropeway-accident-army-team-could-not-rescue-stranded-tourists-returned/">देवघरत्रिकूट रोपवे हादसा : फंसे पर्यटकों को नहीं निकाल सकी सेना की टीम, वापस लौटी
बेटियों के शक्ति प्रदर्शन से लोगों को मिलेगी प्रेरणा
नीरा यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा बेटियां देश की गौरव होती है. हमें खुशी है कि जिले में बेटियां अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रही है. इस प्रदर्शन से सभी लोगों को प्रेरणा मिलेगी. बेटियां समाज में अपनी एक अलग पहचान बना पायेंगी. बेटियों के इस तरह के प्रदर्शन से लोगों का उत्साह वर्धन होगा. इसे भी पढ़े : हजारीबाग">https://lagatar.in/international-ram-navami-in-hazaribagh-police-force-deployed-in-large-numbers/">हजारीबागमें इंटरनेशनल रामनवमी जुलुस आज, चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात [wpse_comments_template]

Leave a Comment