Koderma : गोलगप्पे बेचने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ठेलेवाले की मौत हो गयी. डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत बुचीटांड के समीप गोलगप्पे बेचने के दौरान वाहन की चपेट में आ जाने से 60 वर्षीय सोबरन पंडित (पिता-स्व.रामसहाय पंडित,ग्राम बगडो,डोमचांच) की मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें-आजमगढ़ से भी लड़ेंगे अखिलेश, योगी के खिलाफ सभावति शुक्ला को टिकट
गोलगप्पे बेचने का काम करता था
जानकारी के अनुसार बुच्चीटांड के रास्ते में गोलगप्पे बेचने के क्रम में वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल में डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
[wpse_comments_template]