बताया जाता है कि अस्पताल से पावर प्लांट की दूरी मात्र 200 मीटर है. तीन वर्ष पूरे होने में मात्र एक सप्ताह ही बचा है. अभी तक इस अस्पताल की विधिवत शुरुआत नहीं हो पाई है. अस्पताल की संरचना काफी अच्छी है. शुरू में कुछ दिन मरीजों का इलाज हुआ. बाद में बंद हो गया. इसमें ताला लग गया. अंदर की स्थिति ठीक नहीं है. यहां ना तो बेड की व्यवस्था है और ना ही डॉक्टर की. इस मामले पर लगातार मीडिया की टीम ने पावर प्लांट के चीफ इंजीनियर से बात करने का प्रयास किया. लेकिन उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा. इसे भी पढ़ें- अमेरिकी">https://lagatar.in/us-report-pakistans-dual-character-mumbai-attacks-mastermind-jaish-e-mohammed-chief-masood-azhar-roaming-around/">अमेरिकी
रिपोर्ट : पाकिस्तान का दोहरा चरित्र, मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर छुट्टा घूम रहा
चार दिन पहले भी एक मजदूर की मौत हुई थी
बता दें कि चार दिन पहले भी एक मजदूर की समय पर इलाज नहीं होने के कारण मौत हो गई थी. उसके पहले भी कई मजदूरों का समय पर इलाज नहीं होने के कारण जान जा चुकी है. जबकि इस अस्पताल में पूरी व्यवस्था होती तो इलाज होने से कई मजदूरों की जान बच सकती थी. मजदूरों ने कहा कि अगर इस अस्पताल को बेहतर व्यवस्था के साथ चलाया जाय तो काफी राहत होगी. मरीजों का बेहतर इलाज हो सकेगा. मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. यहां हमेशा ताला लगा रहता है. इसे भी पढ़ें- किसान">https://lagatar.in/farmer-leader-gurnam-singh-chaduni-will-form-a-political-party-press-conference-tomorrow-seeds-of-split-in-united-kisan-morcha/">किसाननेता गुरनाम सिंह चढूनी राजनीतिक पार्टी बनायेंगे! कल प्रेस कॉन्फ्रेंस, संयुक्त किसान मोर्चा में फूट के बीज पड़े [wpse_comments_template]
Leave a Comment