Search

कोडरमा: गौशाला भवन की नापी का काम शांतिपूर्ण संपन्न, पुलिस प्रशासन रही तैनात

Koderma: झुमरी तिलैया बस स्टैंड के पास श्री कोडरमा गौशाला भवन की नापी का काम शांतिपूर्ण ढंग से हो गया. ज्ञात हो कि उक्त गौशाला भवन की जमीन पर मार्केट काम्प्लेक्स का निर्माण किया जाना है. प्रस्तावित मार्केट काम्प्लेक्स के निर्माण हेतु झारखण्ड बिल्डिंग बायलोज, 2016 के नियमानुसार नक्सा बनाने तथा पारित कराने के लिए उक्त गौशाला की जमीन की नापी का काम किया गया है. नापी के दौरान संभावित विवाद को देखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, कोडरमा के द्वारा सुवीर रंजन, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल कोडरमा को कार्यपालक दंडाधिकारी बनाया गया था. साथ ही पुलिस प्रशासन की भी समुचित व्यवस्था की गई थी. इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-two-day-mahashivratri-fair-begins-at-dhwajadhari-dham-ashram/36483/">कोडरमा:

ध्वजाधारी धाम आश्रम में दो दिवसीय महाशिवरात्रि मेला की शुरुआत [caption id="attachment_36490" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/22-7.jpg"

alt="गौशाला भवन की नापी का काम शांतिपूर्ण संपन्न, मौके पर पुलिस प्रशासन रही तैनात" width="600" height="400" /> गौशाला भवन की नापी का काम[/caption] नापी के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सुवीर रंजन के अलावा कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रशासक, झुमरी तिलैया नगर पर्षद श्री कौशलेश कुमार, अंचल अमीन सुधीर कुमार तथा अनुमंडल कार्यालय, कोडरमा के कर्मचारीगण भी उपस्थित थे. नापी के दौरान गौशाला समिति की ओर से समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप खाटूवाला, सचिव रामरतन महर्षी एवं कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश खेतान, प्रदीप कुमार केडिया, अवतार सिंह, विनोद सिन्हा सहित अन्य कई सदस्य गौभक्त एवं सभी किराएदार मौजूद थे. नापी के काम में श्री कोडरमा गौशाला के प्रबंधक पवन कुमार ने अपने सहयोगी जय कुमार सिंह एवं अरुण कुमार दास के साथ अंचल अमीन सुधीर कुमार को सहयोग किया. नापी का कार्य शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न होने पर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश कुमार जैन ने सभी सदस्य गौभक्तों का धन्यवाद किया और अनुमंडल पदाधिकारी, कोडरमा सह पदेन अध्यक्ष मनीष कुमार श्री कोडरमा गौशाला समिति का आभार प्रकट किया. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-a-trailer-carrying-firecrackers-caught-in-the-grip-of-high-tension-wire-was-set-ablaze/36472/">धनबाद:

हाईटेंशन तार की चपेट में आकर पोकलेन ले जा रही ट्रेलर जलकर हुई खाक [caption id="attachment_36491" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/33-4.jpg"

alt="गौशाला भवन की नापी का काम शांतिपूर्ण संपन्न, मौके पर पुलिस प्रशासन रही तैनात" width="600" height="400" /> गौशाला भवन की नापी का काम शांतिपूर्ण संपन्न[/caption]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp