ध्वजाधारी धाम आश्रम में दो दिवसीय महाशिवरात्रि मेला की शुरुआत [caption id="attachment_36490" align="aligncenter" width="600"]
alt="गौशाला भवन की नापी का काम शांतिपूर्ण संपन्न, मौके पर पुलिस प्रशासन रही तैनात" width="600" height="400" /> गौशाला भवन की नापी का काम[/caption] नापी के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सुवीर रंजन के अलावा कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रशासक, झुमरी तिलैया नगर पर्षद श्री कौशलेश कुमार, अंचल अमीन सुधीर कुमार तथा अनुमंडल कार्यालय, कोडरमा के कर्मचारीगण भी उपस्थित थे. नापी के दौरान गौशाला समिति की ओर से समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप खाटूवाला, सचिव रामरतन महर्षी एवं कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश खेतान, प्रदीप कुमार केडिया, अवतार सिंह, विनोद सिन्हा सहित अन्य कई सदस्य गौभक्त एवं सभी किराएदार मौजूद थे. नापी के काम में श्री कोडरमा गौशाला के प्रबंधक पवन कुमार ने अपने सहयोगी जय कुमार सिंह एवं अरुण कुमार दास के साथ अंचल अमीन सुधीर कुमार को सहयोग किया. नापी का कार्य शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न होने पर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश कुमार जैन ने सभी सदस्य गौभक्तों का धन्यवाद किया और अनुमंडल पदाधिकारी, कोडरमा सह पदेन अध्यक्ष मनीष कुमार श्री कोडरमा गौशाला समिति का आभार प्रकट किया. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-a-trailer-carrying-firecrackers-caught-in-the-grip-of-high-tension-wire-was-set-ablaze/36472/">धनबाद:
हाईटेंशन तार की चपेट में आकर पोकलेन ले जा रही ट्रेलर जलकर हुई खाक [caption id="attachment_36491" align="aligncenter" width="600"]
alt="गौशाला भवन की नापी का काम शांतिपूर्ण संपन्न, मौके पर पुलिस प्रशासन रही तैनात" width="600" height="400" /> गौशाला भवन की नापी का काम शांतिपूर्ण संपन्न[/caption]

Leave a Comment