Koderma : जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति मार्च 2022 तिमाही की बैठक संपन्न हुआ. समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई. पूर्व के बैठक में लिये गये निर्णयों पर हुई कार्यवाही पर समीक्षा की गयी. जिला आग्रमी प्रबंधक द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में वार्षिक ऋण योजना में मार्च 2022 तक उपलब्धि 71.55 प्रतिशत है तथा ऋण जमा अनुपात 34.85 प्रतिशत है. पिछले समीक्षा बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार बैंकों द्वारा चालू तिमाही में ऋण वृद्धि की गयी है तथा प्राथमिक क्षेत्र जैसे गृह ऋण, एसएसई ऋण एवं स्वयं सहायता समूहों के अंतर्गत ऋण में वृद्धि दर्ज की गयी है तथा वार्षिक ऋण योजना की उपलब्धि 71.55 प्रतिशत हुई है परंतु ऋण जमा अनुपात में गिरावट दर्ज की गयी है.
इसे भी पढ़ें- राजद का 26वां स्थापना दिवसः बोले जेपी यादव, सांप्रदायिक ताकतों से समझौता नहीं, महुआ हुईं सम्मानित
सीडी रेशियो में तेजी लायें- उप विकास आयुक्त
उप विकास आयुक्त ने सभी बैंकर्स को वार्षिक ऋण योजना में वृद्धि लाने के निर्देश दिये. सभी बैंकों की कार्यप्रणली पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सी.डी रेशियो में तेजी लायें. साथ ही केसीसी से लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र पूर्ण करें. बैठक में प्रबंधक आरबीआई, जिला अग्रणी प्रबंधक महेश प्रसाद, जिला उद्योग विस्तार पदाधिकारी सत्यनारायण प्रसाद, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी व विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद रहे.
Leave a Reply