Koderma : समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की दिसंबर 2021 तिमाही की बैठक हुई. बैठक का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक महेश प्रसाद द्वारा किया गया. बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में वार्षिक ऋण योजना में दिसंबर 2021 तक उपलब्धि 51.08 प्रतिशित है तथा ऋण जमा अनुपात 35.35 प्रतिशत है. पिछली समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार बैंकों द्वारा चालू तिमाही में ऋण वृद्धि की गयी है. इसे भी पढ़ें-निरसा">https://lagatar.in/nirsa-mark-sheet-distribution-ceremony-at-damodar-valley-teachers-training-college/">निरसा
: दामोदर वैली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में अंक पत्र वितरण समारोह साथ ही प्राथमिकता क्षेत्र जैसे गृह ऋण, एसएमई ऋण एवं स्वयं सहायता समूहों के अंतर्गत ऋण में वृद्धि दर्ज की गयी है तथा वार्षिक ऋण योजना की उपलब्धि दर 51.08 प्रतिशत हुई. परंतु ऋण जमा अनुपात में गिरावट दर्ज की गयी है. उप विकास आयुक्त द्वारा सभी बैंकर्स को सीडी रेसियो में वृद्धि लाने का निर्देश दिया गया. उप विकास आयुक्त ने जिले के किसानों को केसीसी उपलब्ध कराने को लेकर कई दिशा-निर्देश बैंकर्स को दिये. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-chadarposh-on-the-tomb-of-sher-shah-baba-dishargarh/">धनबाद
: शेरशाह बाबा डिशरगढ़ की मजार पर चादरपोशी उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए बैकिंग योजना से लोगों के लाभंवित करने के लिये कैंप लगायें. केसीसी, प्रधानमंत्री रोजगार सजृन कार्यक्रम की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा गया कि लक्ष्य के अनुरुप जिलेवासियों को योजना का लाभ दें. साथ ही एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया गया. उप विकास आयुक्त ने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि केसीसी, प्रधानमंत्री रोजगार सजृन कार्यक्रम के सफल संचालन के लिये टास्क फोर्स का गठन करें. इसे भी पढ़ें-चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-in-the-block-hundreds-of-acres-of-fields-are-growing-in-the-fields-of-hot-paddy/">चाकुलिया
: प्रखंड में सैकड़ों एकड़ खेत में लहलहा रहे हैं गरमा धान के पौधे प्रधानमंत्री जन-धन योजना फेज II अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए सभी बैंकर्स को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया गया. साथ ही ऋण माफी योजना को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी को अग्रणी जिला प्रबंधक से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया. बैठक में मुख्य रुप से आरबीआई प्रतिनिधि, अग्रणी जिला प्रबंधक महेश प्रसाद, डीडीएम नाबार्ड हरिदत्त पोद्दार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्योग विस्तार पदाधिकारी सत्यनारायण प्रसाद, डीपीएम जेएसएलपीएस पंकज समेत विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद थे. [wpse_comments_template]
कोडरमा : डीडीसी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की बैठक संपन्न, दिये दिशा-निर्देश

Leave a Comment