Search

कोडरमा : चेक डैम में नहाने के दौरान अधेड़ की डूबकर मौत

Koderma : मरकच्चो थाना क्षेत्र के ग्राम नादक़री नदी स्थित चेकडैम में नहाने के दौरान एक अधेड़ की मौत हो गयी. वहीं मृतक की पहचान नागेश्वर साव (45 वर्ष पिता स्व. परमेश्वर साव)  ग्राम जामू थाना मरकच्चो जिला कोडरमा के रूप में की गयी है. जानकारी अनुसार मृतक अपने घर जामू से मंगलवार को यह कहकर निकला था कि नहाने जा जा रहे हैं. वहीं उक्त चेकडैम में चरवाहों ने एक व्यक्ति का शव पानी में तिरता हुआ देखा और इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. इसकी सूचना मरकच्चो पुलिस को भी दी गयी. सूचना पाकर मरकच्चो थाना प्रभारी सुमित साव पूरे दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp