Search

कोडरमा : नगर परिषद के अस्थाई रैन बसेरे में नहीं है गरीबों को विश्वास, फुटपाथ पर सो कर गुजार रहे ठंडी राते

Koderma : झुमरीतिलैया शहर में कई लोग बाहर से रोजगार के लिए आते है और अपने परिवार का भरण पोषण करते है. इनकी इतनी आमदनी नहीं होती कि वो कोई पक्की घर किराये पर लेकर उसमें रह सके. इस लिए ये लोग दिन-भर काम करते है और घर में सड़क किनारे बने फुटपाथ और स्टेशन के सीढ़ियों में सो जाते है. गर्मी में तो उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन ठंड बढ़ते ही फुटपाथ में रहने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसे भी पढ़ें -  संसद">https://lagatar.in/the-standing-committee-of-parliament-gave-the-ministry-of-home-affairs-three-more-months-to-make-rules-on-caa/">संसद

की स्टैंडिग कमेटी ने CAA पर नियम बनाने के लिए गृह मंत्रालय को और तीन माह का समय दिया

लोग सड़क पर सो रहे, लेकिन रैन बसेरा नहीं जा रही 

गरीबों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए नगर परिषद क्षेत्र में रैन बसेरा की व्यवस्था की जाती है. लेकिन इस रैन बसेरा का लाभ पूरी तरह से लोगों को नही मिल पा रहा है. लोग सड़कों पर कहीं ठेले पर, प्लास्टिक टांग कर, फुटपाथ पर पेड़ के नीचे और स्टेशन की सीढ़ियों पर सो रहे है. हालांकि कुछ सामाजिक संगठन एवं समाज के युवाओं द्वारा इन गरीबों को कंबल दिया गया है. बता दें कि झुमरीतिलैया में प्रशासन की तरफ से दो रैन बसेरा बनाया गया है. जो पिछले साल से बंद पड़ा हुआ है. इनकी जगह नगर परिषद क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके गुमो में अस्थाई तौर पर आश्रय गृह का संचालन किया जा रहा है. लेकिन गुमो का आश्रय गृह शहर से दूर होने के कारण गरीब लोगों का इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

इसे भी पढ़ें - CORONA">https://lagatar.in/corona-news-from-delhi-order-to-close-all-private-offices-restaurants-and-bars/">CORONA

: दिल्ली से आयी खबर, सभी प्राइवेट कार्यालय, रेस्टोरेंट और बार बंद करने का आदेश

रैन बसेरा में डे एनयूएलएम का कार्यालय संचालित हो रहा

वहीं प्रशासन द्वारा स्थानीय रैन बसेरा में डे एनयूएलएम का कार्यालय संचालित हो रहा है. नगर परिषद के सिटी मिशन मैनेजर नीलम कुमारी ने बताया कि रैन बसेरा की जगह शहर के वार्ड नंबर 20 में महतो अहरा  के समीप वार्ड विकास केंद्र को अस्थाई आश्रय गृह बनाया गया है.  पूर्व के वर्षों में शहर में दो सामुदायिक भवन में अस्थाई तौर पर रन बसेरा खोला गया था. परंतु लोगों का आगमन नहीं होने के कारण इन दोनों को बंद कर दिया गया.  केंद्र सरकार की योजना के तहत हर जिले में एक रैन बसेरा खोला जाना है. इसके लिए गुमो में इसे अस्थाई रूप से शुरू किया गया है भवन के नीचे तल्ले में पुरुष के लिए एवं प्रथम तल्ले में महिलाओं के रहने की उचित व्यवस्था की गई है. शहर की सड़कों व खुले आसमान के नीचे रात गुजारने वाले लोगों को अक्सर नगर परिषद की टीम के द्वारा आश्रय गृह भेजने की अपील की जाती है, लेकिन लोग जाने को तैयार नहीं होते हैं. इसे भी पढ़ें -पूर्व">https://lagatar.in/former-sho-lalji-yadav-suicide-case-villagers-blocked-nh-98-shouting-slogans-against-sp/">पूर्व

थाना प्रभारी लालजी यादव आत्महत्या मामला : ग्रामीणों ने NH- 98 को किया जाम, SP के खिलाफ कर रहे नारेबाजी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp