Koderma : जयनगर प्रखंड अंतर्गत तिलोकरी गांव के अशोक पांडेय का घर लगातार हो रहे बारिश से गिर गया. घर गिर जाने से यह परिवार आज बेघर हो चुका है. बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को आवास देने की योजना है, परंतु कुछ नियमों के अनुसार ऐसे गरीब परिवार आवास योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं और कई ऐसे लोगों को आवास योजना का लाभ मिल रहा है जिनके पास पहले से पक्का मकान है. विधायक अमित कुमार यादव ने इस परिवार के टूटे हुए घर का अवलोकन करते हुए कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की कोशिश करेंगे. फिलहाल पूरा परिवार प्लास्टिक और बांस के खूंटे से बंधे हुए मकान में रहने को विवश है. स्थानीय मुखिया इंद्रदेव यादव ने बताया कि अशोक पांडेय का लिस्ट में नाम पीछे होने के कारण इन्हें इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, परंतु हम प्रयास करेंगे कि इन्हें आवास योजना का लाभ जल्द से जल्द मिले. वहीं मुखिया ने भी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों से बात करने की बात कही. मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि रामजी यादव, संजय पांडेय, वीरेंद्र यादव, रामनरेश यादव, मुन्ना यादव, राजेश यादव भी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाने का काम किया तथा उन्हें आश्वस्त किया कि उपायुक्त महोदय से बात कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ बहुत जल्द दिलाने का काम करेंगे. इसे भी पढ़ें–रांची">https://lagatar.in/liberation-organization-performed-mass-funeral-29-unclaimed-dead-bodies/">रांची
: 29 लावारिस शवों का मुक्ति संस्था ने किया सामूहिक अंतिम संस्कार [wpse_comments_template]
कोडरमा : बारिश ने छीना गरीब का आशियाना, विधायक ने कहा जल्द दिलायेंगे पीएम आवास

Leave a Comment