Search

कोडरमा : उप डाकघर के तत्कालीन पोस्ट मास्टर पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप

Koderma : जिला मुख्यालय स्थित उप डाकघर में डाक वाहक के पद पर कार्यरत छोटकी बागी निवासी ब्यूटी देवी ने उप डाकघर के तत्कालीन पोस्ट मास्टर वरुण कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला ने दैनिक मजदूरी के 2 लाख 85 हजार रुपए की फर्जी तरीके से निकासी कर लिए जाने एवं धमकी दिए जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि वह उप डाकघर में डाक वाहक के रूप में कार्य कर रही है. इसके एवज में उसे प्रतिदिन 300 रुपये की दर से मानदेय दिया जाता है. भुगतान की प्रविष्टि बिल रजिस्टर में प्रतिदिन की जाती है, जिसमें उसके हस्ताक्षर पर प्रतिदिन का भुगतान किया जाता है. उसने कहा है कि उप डाकघर के तत्कालीन पोस्ट मास्टर वरुण कुमार जो वर्तमान में मई 2023 से झुमरीतिलैया पोस्ट ऑफिस में पोस्टल असिस्टेंट के रूप में कार्यरत हैं. उप डाकघर के पोस्टमास्टर रहने के दौरान वर्ष 2020 से फरवरी 2023 तक उसे मानदेय में दिए जाने वाले राशि में कुछ राशि ही भुगतान किया और शेष राशि अब तक नहीं दिया गया है. इसे भी पढ़ें :अंकिता">https://lagatar.in/ankita-murder-one-million-compensation-given-to-the-victims-family-the-government-told-in-the-hc/">अंकिता

हत्याकांड: पीड़ित परिवार को दिया गया दस लाख मुआवाजा, HC में सरकार ने बताया

पैसे गोलमाल करने का आरोप

कुल मिलाकर मजदूरी के 2 लाख 85 हजार होते हैं. जिसे उसके फर्जी हस्ताक्षर से तत्कालीन पोस्ट मास्टर वरुण कुमार द्वारा निकासी कर ली गई है. उन्होंने कहा है कि जब भी वह अपनी मानदेय के शेष राशि की मांग करती थी तो उस समय के तत्कालीन पोस्ट मास्टर वरुण कुमार की ओर से उसे धमकी दिया जाता था कि उसकी पहुंच विभाग के ऊंचे पदाधिकारियों तक है, वह उसे नौकरी से हटा देगा. भुक्तभोगी डाक वाहक महिला ने कहा है कि इस संबंध में उसने विभाग के वरीय पदाधिकारियों से भी शिकायत की थ.। मगर सभी ने चुप्पी साध ली है. महिला कर्मी ने कहा है कि तत्कालीन पोस्ट मास्टर वरुण कुमार को अपने अधिवक्ता के माध्यम से लीगल नोटिस भी पूर्व में भिजवाया था, जिसे उसने लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद उसने 8 जून को पुनः अपने अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस भिजवाया था. जिसे उसने प्राप्त कर जवाब भी दिया मगर राशि लौटाने से इंकार कर दिया. साथ ही उसे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई. महिला कर्मी ने कहा है कि इस घटना की जानकारी विभाग के लगभग सभी लोगों को है. मगर तत्कालीन पोस्ट मास्टर की ऊंची पहुंच के कारण विभाग में उसका दबदबा कायम है. इधर उनके आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गई है. इसे भी पढ़ें :जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-i-am-not-the-governor-of-british-era-i-am-the-governor-of-independent-india-radhakrishnan/">जामताड़ा

: मैं ब्रिटिश काल का गवर्नर नहीं, आजाद भारत का राज्यपाल हूं- राधाकृष्णन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp