Search

कोडरमा : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घरवालों से हुई थी कहा-सुनी

Koderma : तिलैया थाना क्षेत्र के मोरियांवा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान अनिल राम के रूप में हुई है. परिजनों का कहना है कि घर में कहा-सुनी होने के कारण उसने फांसी लगा ली. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.  मृत घोषित करने के बाद भी परिजन डॉक्टरों से बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर करने की मांग कर रहे थे. ताकि शव के पोस्टमार्टम से बच सकें. लेकिन सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने रात में ही शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया. (पढ़े, रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-saraswati-vidya-mandir-school-bus-overturned-uncontrollably-dozens-of-children-injured-parents-created-a-ruckus/">रामगढ़

: सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलटी, दर्जनों बच्चे घायल, अभिभावकों ने किया हंगामा)

घरवालों से कहा-सुनी होने पर लगा ली फांसी

घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि देर रात अनिल शराब पीकर घर आया था. जिसके बाद उसकी घरवालों से कहा-सुनी हो गयी. फिर वो घर के बाहर लकड़ी के मचान से रस्सी बांधकर फांसी लगा लिया. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसे भी पढ़े : शेल">https://lagatar.in/shell-company-case-supreme-court-will-hear-on-july-11-no-stay-on-high-courts-order-at-present/">शेल

कंपनी मामला : सुप्रीम कोर्ट में 11 जुलाई को होगी सुनवाई,हाईकोर्ट के आदेश पर फिलहाल रोक नहीं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp