Koderma : मरकच्चो बरियारडीह मुख्य मार्ग स्थित बरियारडीह पुलिस पिकेट से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित मोबाइल दुकान का शटर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रूपये के मोबाइल सहित नकदी ले उड़े. चोरी को लेकर संचालक कुंदन कुमार सिंह पिता नकुल प्रसाद सिंह ने थाना में आवेदन दिया है. दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 24 अक्टूबर की रात बरियारडीह स्थित बृंदावन टेलीकॉम मोबाइल दुकान में दीपावली पूजा करने के बाद दुकान बंद कर घर चले गए थे. 25 अक्टूबर की सुबह मेरे दुकान के बगल गिर कृति राम पिता बद्री राम ने फोन के माध्यम से खबर दिया कि आपका मोबाइल दुकान का ताला टूटा हुआ है. खबर मिलने के बाद पूरा परिवार आनन-फानन में दुकान पहुंचा तो दुकान का तीनो ताला टूटा हुआ पाया. साथ ही दुकान से विभिन्न कम्पनियों के दर्जनों नए मोबाइल व दुकान में ग्राहकों के रिपेयरिंग का मोबाइल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिये. इसे भी पढ़ें–
चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-after-two-years-of-corona-the-village-city-lit-up-with-lamps-fireworks-were-fierce/">चक्रधरपुर
: कोरोना के दो सालों के बाद दीयों से जगमगाए गांव-शहर, जमकर हुई आतिशबाजी चोरों की तलाश में जुटी है पुलिस
पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बरियारडीह पिकेट पर पीसीआर वैन गश्ती करता है मगर कुछ दिनों से नवलशाही थाना से लेकर बरियारडीह पिकेट तरफ नजर नहीं आता है. अगर पीसीआर वैन गश्ती करता तो शायद इस तरह की बड़ी घटना नहीं होती. इसे भी पढ़ें–
भैया">https://lagatar.in/bhaiya-dooj-and-chitragupta-puja-government-holiday-will-remain-on-thursday-not-wednesday/">भैया
दूज और चित्रगुप्त पूजा : बुधवार नहीं गुरुवार को झारखंड में रहेगी सरकारी छुट्टी [wpse_comments_template]
Leave a Comment