: ट्रस के इस्तीफे के बाद पीएम पद की रेस में फिर बोरिस जॉनसन और ऋषि सुनक, पेनी मोर्डौंट भी कतार में
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक वागीश दुबे,सौरभ शर्मा, अजय कुमार गुप्ता, मनीष पासवान, प्रिया, खुशबू सिन्हा, रोहित सिंह भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. साथ ही महाविद्यालय के बीएड सत्र 2020-22 के प्रशिक्षु आकांक्षा प्रिया,सुष्मिता सिंह, सोनम बाखला, चांदनी कुमारी , सूरज प्रसाद, गीता कुशवाहा, जागृति कुमारी, काजल कुमारी , रीना सोरेन, भारती कुमारी, रुखसार फातिमा, लालमुनि, पूजा कुमारी सिंह,उरुसा,करुणा लिंडा, गुड़िया, आनन्द कुमार, रेणु, रुपा, देवलाल, उपेंद्र,सुनील मुर्मू, शिवशंकर, धीरज, संजना सुमन, निशा किस्कू, मुन्ना, मैरी इक्का,रुपम, पूजा कुमारी, सबतिनी मुंडा, प्रियंका रानी, श्रुति कुमारी,लक्ष्मी,पवन, हाजरा खातून,हिमांशु,पायल, अजय कुमार,मोचन दयाल, दिव्या, संजीव मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन अनुपम कुमार सिंह और मंशीका जैन ने किया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय कि सहायक प्राध्यापक मृदुला भगत की ओर से दिया गया. इसे भी पढ़ें - कृष्ण">https://lagatar.in/krishna-taught-jihad-to-arjun-bjp-attacked-shivrajs-statement-said-it-is-not-a-coincidence-it-is-an-experiment-of-vote-bank/">कृष्णने अर्जुन को जिहाद की सीख दी… शिवराज के बयान पर भाजपा का हल्ला बोल, कहा, यह संयोग नहीं, वोटबैंक का प्रयोग है [wpse_comments_template]

Leave a Comment