Search

कोडरमा : तिलैया डैम में आकर्षण का केंद्र होगा ग्लास ब्रिज, चिन्हित स्थल का अधिकारियों ने लिया जायजा

Koderma : तिलैया डैम की खूबसूरती देखते ही बनती है, लोग नाम सुनकर आकर्षित होकर खींचे चले आते हैं. वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन भी पर्यटन के क्षेत्र में डैम के सौंदर्यीकरण करने में जुट गई है. उपायुक्त कोडरमा की पहल से कोडरमा जिले में लगातार पर्यटन के क्षेत्र में निरंतर कार्य किये जा रहे है. अब उपायुक्त की पहल से कोडरमा स्थित तिलैया डैम में ग्लास ब्रिज बनाने की तैयारी की जा रही है, जिससे कोडरमा के लोगों को ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड के लोगों के लिए एक आकर्षण का केंद्र होगा. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-5-arrested-in-the-robbery-case-after-taking-the-truck-driver-hostage/">जमशेदपुर

: ट्रक चालक को बंधक बना लूट मामले में 5 गिरफ्तार
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/glasssss-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" />  

ग्लास ब्रिज बनने से बढ़ेंगे पर्यटकों की संख्या

कोडरमा उपायुक्त के निर्देशानुसार गुरुवार को नगर प्रशासक झुमरीतिलैया के विनित, अंचल अधिकारी रामरतण वर्णवाल व ग्लास ब्रिज प्रोजेक्ट बनाने हेतु कंसल्टेंट के प्रतिनिधियों द्वारा तिलैया डैम का स्थल भ्रमण किया गया. इस दौरान ग्लास ब्रिज बनाने हेतु चिन्हित स्थल का सर्वे किया गया. साथ ही साथ स्थल की नापी भी की गयी. इस परियोजना का बहुत जल्द विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन बनाकर सक्षम स्तर पर स्वीकृति हेतु अधिष्ठापित किया जायेगा. ग्लास ब्रिज बनने के बाद पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbads-traffic-system-is-on-the-shoulders-of-40-jawans-296-posts-are-approved/">धनबाद

की ट्रैफिक व्यवस्था 40 जवान के कंधों पर, 296 पद हैं स्वीकृत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp