Search

कोडरमा : तिलैया पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिल बरामद

Arun Barnabal Koderma : पिछले दिनों तिलैया थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से चोरी हुई मोटरसाइकिल की घटना का गुरुवार को तिलैया पुलिस ने उद्भेदन कर दिया. गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कोडरमा के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के जोंगी निवासी बद्री प्रसाद यादव (पिता बंधन यादव) के द्वारा तिलैया थाना में आवेदन दिया गया कि 31 जनवरी की दोपहर 2  बजे उनकी हीरो स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल (संख्या जेएच 02 वाई 8983)  झुमरीतिलैया शहर के झंडा चौक के समीप स्थित बैंक ऑफ इंडिया के बाहर से चोरी हो गयी. वही 1 फरवरी को चुटिययारो निवासी प्रवीण कुमार (पिता उमेश साव) ने अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्रो संख्या (जेएच12डी 1540) की चोरी होने को लेकर तिलैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-jharkhand-government-is-doing-discrimination-in-the-name-of-language-pradeep-sinha/">धनबाद

: झारखंड सरकार भाषा के नाम पर कर रही है भेदभाव : प्रदीप सिन्हा

छापेमारी के क्रम में की गयी गिरफ्तारी

तिलैया थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर मोटरसाइकिल चोर गिरोह के उद्भेदन को लेकर पुलिस निरीक्षक  सह तिलैया थाना प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम के द्वारा छापेमारी के क्रम में मोटरसाइकिल चोरी की घटना में शामिल कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के सपही जानपुर निवासी 19 वर्षीय रोहित कुमार चौधरी (पिता बासुदेव चौधरी) और डोमचांच थाना क्षेत्र के सपही सिजुआ बेलाटंड निवासी 19 वर्षीय अमित कुमार (पिता आनंद यादव) को गिरफ्तार किया गया. इसे भी पढ़ें-चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-the-boundary-wall-of-jawaharlal-nehru-mahavidyalaya-tribal-girls-hostel-is-small-not-even-a-night-guard/">चक्रधरपुर:

 जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल की चहारदीवारी छोटी, नाइट गार्ड भी नहीं

गिरफ्तार कर जेल भेजा

उपरोक्त दोनों युवक की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के आधार पर उनकी निशानदेही पर तिलैया थाना क्षेत्र से चोरी हुए उपरोक्त दोनों मोटरसाइकिल एवं मोटरसाइकिल चोरी करने में प्रयोग की गयी लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल (संख्या जेएच12एम2030)  पुलिस ने बरामद की है.  इस मामले में रोहित कुमार चौधरी और अमित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp