Search

कोडरमा : 45 झारखंड बटालियन का प्रशिक्षण शिविर, छठे दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन

Koderma :  45 झारखंड बटालियन की ओर से 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर के छठे दिन 45 झारखंड बटालियन के कमान अधिकारी मनीष जैन के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. इंटरग्रुप गवर्नर बैनर प्रतियोगिता के अंतर्गत राज्य के विभिन्न जिलों से आए एनसीसी कैडेटो ने गार्ड ऑफ़ ऑनर में उम्दा प्रदर्शन किया. गार्ड ऑफ़ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद कर्नल रामानुज सिंह ने हजारीबाग ग्रुप की टीम का चयन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुशासन में रहकर देश के उज्जवल भविष्य के लिए अपना योगदान दें. उन्होंने विभिन्न जिलों से आए हुए कैडेटों को कहा कि अपने जीवन को हीरे की भांति मूल्यवान तथा तराशा हुआ बनाएं. इसे भी पढ़ें :भारतीय">https://lagatar.in/team-of-14-trainee-officers-of-indian-administrative-service-reached-ghatshila/">भारतीय

प्रशासनिक सेवा के 14 प्रशिक्षु अधिकारियों की टीम पहुंची घाटशिला
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/27rc_m_208_27082023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="300" />

कराया जा रहा कठिन अभ्यास

वहीं प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से आई हुईं गायत्री देवी एवं रेशम दीदी ने मेडिटेशन के संबंध में विशेष जानकारी दी. इसके अलावा कैंप के दिनचर्या के मुताबिक मेजर सूबेदार मेजर रमेश राय की देखरेख में कठिन अभ्यास कराया जा रहा है. मौके पर संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट संतोष कुमार, सूबेदार एस डी भगत, सूबेदार ए एन ठाकुर, नायब सूबेदार तिलक राज, बटालियन हवलदार अनिल राय, हवलदार विकास कुमार सिंह, हवलदार रंजन कुमार, हवलदार राजेश कुमार, प्रधान सहायक राम, उचित कुमार, सहायक सिद्धार्थ कुमार, सहायक सोहित कुमार सिंह, अनुचर रामबाबू मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें :डुमरी">https://lagatar.in/dumri-by-election-sudesh-said-education-medicine-and-justice-in-the-state-are-getting-away-from-the-poor/">डुमरी

उपचुनाव: बोले सुदेश, राज्य में पढ़ाई, दवाई और न्याय गरीबों से होता जा रहा दूर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp