परिजनों ने मुआवजे के लिए सड़क जाम की
मिली जानकारी के अनुसार, कोडरमा की तरफ से एक ट्रक (NL02Q 8841) तिलैया की तरफ आ रही थी. इसी दौरान ट्रक ने मोटरसाइकिल (JH12E 2160) को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.. जिससे मोटरसाइकिल पर सवार प्रिंस कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर पर कड़ी कार्रवाई करने और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम की. इसे भी पढ़े : अलका">https://lagatar.in/alka-mittal-became-the-first-woman-cmd-of-ongc-got-additional-charge-of-6-months/">अलकामित्तल बनीं ओएनजीसी की पहली महिला सीएमडी, 6 महीने का मिला अतिरिक्त प्रभार
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना के बाद ट्रक ड्राइवर भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी तिलैया थाना को दी. सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं लोगों की मदद से घायल युवक को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. तिलैया पुलिस ने ट्रक और ड्राइवर दोनों को थाना ले गयी. इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/4-ministers-including-both-deputy-cms-of-bihar-corona-positive-investigation-was-done-before-cabinet-meeting/">बिहारके दोनों डिप्टी सीएम समेत 4 मंत्री कोरोना पॉजिटिव, कैबिनेट की बैठक से पहले हुई थी जांच [wpse_comments_template]

Leave a Comment