: ट्रेन के आगे कूदकर बुजूर्ग ने दी जान
चंदवारा वाईएसी की टीम बधाई के पात्र- विनाश टूडू
गुमों एवं घंघरी टीम को लॉन्च पैड के द्वारा सभी खिलाड़ियों को जर्सी देकर फाइनल मैच में उतारा गया. फाइनल मैच के अंतिम 5 मिनट में लगातार दो गोल करने वाले बबलु राणा को मैन ऑफ द मैच तथा गूमों के प्रशांत पांडेय को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया. डोमचांच महिला टीम के काजल कुमारी को मैन ऑफ द मैच दिया गया. इस मैच में निर्णायक की अहम भूमिका सोनू गुप्ता, संजय दास एवं राहुल यादव ने निभाई. मौके पर विनाश टूडू ने कहा कि जितना भव्य तरीके से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया उसके लिए पूरे चंदवारा वाईएसी की टीम बधाई के पात्र हैं. उप मुखिया बसंती देवी, राकेश पंडित, कुंदन कुमार, पूर्व कप्तान अनिल राणा, आबिद हुसैन, पूर्व खिलाड़ी सॉफ्टवेयर इंजीनियर संजय भारती, पूर्व खिलाड़ी गोविंद साव, अजय भारती, मिथिलेश रजक, साकेत कुमार, रंजीत कुमार, विकास कुमार, शिक्षक सोनू कुमार , छोटेलाल बरनवाल, दीपक कुशवाहा, प्रकाश शर्मा, कृष्णा पंडित, सिकंदर यादव, प्रमोद यादव, बिट्टू बरनवाल, नरेश भगत, अरुण कुमार यादव, अरुण शर्मा, शंकर पांडे, संजय दास के साथ भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें–पहली">https://lagatar.in/sohrai-festival-in-ramgarh-for-the-first-time-people-from-bengal-odisha-also-arrived/">पहलीबार रामगढ़ में सोहराई महोत्सव, बंगाल,ओड़िशा से भी पहुंचे लोग [wpse_comments_tempate]

Leave a Comment