Koderma : दसवीं कक्षा का परीक्षा देकर आ रही दो छात्रा को पिकअप वैन ने टक्कर मार दिया. हादसे में दो छात्रा घायल हो गई जिसमें एक छात्रा की स्थिति गंभीर है. परीक्षा देकर आ रही दो छात्रा सुप्रिया कुमारी और सिंधु कुमारी राज्य संपोषित +2 उच्च विद्यालय में पढ़ती है. सामाजिक विज्ञान का परीक्षा देकर दोनों अपने घर वापस लौट रही थी. चांदडीह के समीप तेज गति में आ रही पिकअप वैन ने टक्कर मार दिया और वैन सड़क किनारे पलट गई. हादसे के बाद पिकअप वैन का ड्राइवर फरार हो गया. सूचना पर थाना प्रभारी आनंद कुमार साह अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों के सहयोग से घायल छात्रा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. घायल छात्रा सुप्रिया कुमारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल कोडरमा रेफर कर दिया गया. वहीं थाना प्रभारी ने पिकअप वैन को थाने ले आये.

इसे भी पढ़ें : स्वस्थ रहना है तो अपने मुंह को रखें स्वस्थ : सिविल सर्जन


